Trending Photos
Maharashtra Board SSC 10th Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) आज (17 जून को) SSC रिजल्ट 2022 घोषित करेगा. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र SSC 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा. SSC 10वीं का रिजल्ट दोपहर 1 बजे बोर्ड की वेबसाइट mahresult.nic.in और sscresult.mkcl.org पर देख सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और अन्य अधिकारी सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महाराष्ट्र SSC रिजल्ट-2022 घोषित कर सकते हैं. उम्मीद बता दें, इसी तरह HSC रिजल्ट 2022 की घोषणा की गई थी.
महाराष्ट्र SSC रिजल्ट-2022 का लिंक आज एक्टिव हो जाएगा. छात्र बोर्ड की वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करना होगा.
- www.mahresult.nic.in
- SSCresult.mkcl.org
- mahahsscboard.in
- maharashtraeducation.com
महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा 2022 के लिए 17 से 20 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. एसएससी परीक्षा मार्च-अप्रैल महीने के दौरान ऑफलाइन आयोजित की गई थी. महाराष्ट्र बोर्ड HSC परीक्षा 2022 का रिजल्ट पहले ही जारी हो गया है. इसके बाद से ही 10वीं के छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.