JEE Main Result 2024 Out Live: जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, चेक कर लें ये 12 डिटेल
Advertisement
trendingNow12107931

JEE Main Result 2024 Out Live: जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, चेक कर लें ये 12 डिटेल

JEE Main 2024 Result Declared Live: अपना जेईई मेन रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद, अपने जेईई मेन स्कोरकार्ड पर लिस्टेड सभी डिटेल्स का रिव्यू करना जरूरी है. 

JEE Main Result 2024 Out Live: जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, चेक कर लें ये 12 डिटेल
LIVE Blog

JEE Main Session 1 Result 2024 Live: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जनवरी सेशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेंस 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इससे पहले, जेईई मेन जनवरी सेशन 2024 के लिए फाइनल आंसर की जारी की गई थी, और अब रिजल्ट और स्कोरकार्ड लिंक जेईई मेन 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. अपना जेईई मेन रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद, अपने जेईई मेन स्कोरकार्ड पर लिस्टेड सभी डिटेल्स का रिव्यू करना जरूरी है. यहां वह है जो आप आमतौर पर स्कोरकार्ड पर पाएंगे.

  • कैंडिडेट का नाम

  • एप्लिकेशन नंबर

  • रोल नंबर

  • डेट ऑफ बर्थ

  • कैटेगरी

  • टोटल स्कोर

  • पर्सेंटाइल स्कोर

  • ऑल इंडिया रैंक

  • स्टेट रैंक

  • कटऑफ मार्क्स

  • क्वालीफाइंग मार्क्स

  • हर सब्जेक्ट का स्कोर (फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथमेटिक्स

13 February 2024
12:47 PM

JEE Main Result 2024 Out Live: सेशन 2 के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन

जो उम्मीदवार सेशन 1 की परीक्षा दे चुके हैं, वो अगर दोबारा एग्जाम देना चाहिेत हैं तो उन्हें अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉगिन करके सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. जो स्टूडेंट्स अपने स्कोर को और बेहतर करना चाहते हैं वे सेशन 2 में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चल रहा है.

12:29 PM

JEE Main Result 2024 Out Live: कब हुई थी परीक्षा?

जेईई मेन 2024 सेशन 1 की परीक्षा (JEE Main 2024 Session 1 exam) का आयोजन 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को देश के 291 शहरों के लगभग 544 एग्जाम सेंटर पर किया गया था.

12:03 PM

JEE Main Result 2024 Out Live: ये थे जेईई मेन्स 2023 के टॉपर्स 

रैंक 1: तेलंगाना से सिंगाराजू वेंकट कौंडिन्या
रैंक 2: आंध्र प्रदेश से कल्लाकुरी सैनाध श्रीमंत
रैंक 3: राजस्थान से ईशान खंडेलवाल
रैंक 4: उत्तर प्रदेश से देशांक प्रताप सिंह
रैंक 5: उत्तर प्रदेश से निपुण गोयल

11:01 AM

JEE Main Result 2024 Out Live: टॉप रैंक वाले सबसे ज्यादा उम्मीदवार

जेईई-मेन्स 2024 सेशन वन में सबसे टॉप रेंक हासिल करने वालों में ज्यादा स्टूडेंट्स तेंलगाना राज्य से हैं. एनटीए ने कहा, "जेईई-मेन्स के पहले सेशन में 23 उम्मीदवारों ने 100 अंक हासिल किए, जिनमें से ज्यादातर तेलंगाना से हैं."

10:20 AM

JEE Main Result 2024 Out Live: इन डिटेल्स के बिना नहीं देख सकते रिजल्ट

जेईई मेन 2024 सत्र 1 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की जरूरत होगी.

10:04 AM

How to check JEE Main Result 2024?

  • सबसे पहले जेईई मेन रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

  • "स्कोरकार्ड देखें" या "जेईई मेन 2024 रिजल्ट देखें" ऑप्शन चुनें.

  • अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें और सबमिट कर दें. 

  • आपका पूरा एनटीए जेईई मेन रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमें आपके स्कोर होगा.

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

09:45 AM

JEE Main Result 2024 Session 1 Live Updates: JoSAA प्रोसेस

  • रजिस्ट्रेशन

  • चॉइस फिलिंग

  • सीट अलॉटमेंट

  • सीट एक्सेप्टेंश

  • रिपोर्टिंग

  • एडिशनल राउंड

09:35 AM

JEE Main Result 2024 Out Live: इतने कैंडिडेट्स ने दिया था एग्जाम

जेईई मेन 2024 के दोनों पेपरों के लिए कुल 12,31,874 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. इसमें से 11,70,036 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. जेईई मेन 2024 सेशन 1 की परीक्षा का आयोजन 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को देशभर के 291 शहरों के लगभग 544 केंद्रों पर किया गया था.

09:25 AM

JEE Main Result 2024 Out Live: रिजल्ट चेक करने के लिए चाहिए ये डिटेल

जेईई मेन जनवरी 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन आइडी और जन्म तिथि भरकर सबमिट करनी होगी. इसके बाद रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.

09:15 AM

JEE Main Result 2024 Out Live: कम नंबर आने पर क्या करें?

यदि किसी कैंडिडेट की कम मार्क्स आए हैं या वह बेहतर रैंक हासिल करना चाहता है तो वह अप्रैल 2024 में होने वाले सेशन 2 में शामिल हो सकता है. दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 2 फरवरी से शुरू हो गए हैं और आखिरी तारीख 2 मार्च है.

09:03 AM

JEE Main Result 2024 Out Live: हटा दिए थे ये 6 सवाल

  • 27 जनवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 533543501 (फिजिक्स)

  • 29 जनवरी, शिफ्ट 1: क्वेश्चन आईडी 405859872 (फिजिक्स)

  • 30 जनवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 4058591019 (गणित)

  • 31 जनवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 4058591228 (भौतिकी)

  • 1 फरवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 9561771218 (गणित)

  • 1 फरवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 9561771227 (गणित)

Trending news