JEE Main 2023: जेईई मेन्स के लिए करना है रजिस्ट्रेशन, ये रहीं आपके लिए स्टेप बाई स्टेप डिटेल
Advertisement
trendingNow11569835

JEE Main 2023: जेईई मेन्स के लिए करना है रजिस्ट्रेशन, ये रहीं आपके लिए स्टेप बाई स्टेप डिटेल

National Testing Agency: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पहले अपने आधिकारिक नोटिस में बताया था कि जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी, 2023 से शुरू होगा. हालांकि, इसके लिए कोई लिंक एक्टिव नहीं किया गया था.

JEE Main 2023: जेईई मेन्स के लिए करना है रजिस्ट्रेशन, ये रहीं आपके लिए स्टेप बाई स्टेप डिटेल

JEE Main 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही उन स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी जो जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन के लिए उपस्थित होना चाहते हैं. जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन पेपर 1 का रिजल्ट एनटीए द्वारा पहले घोषित किया गया था. हालांकि, जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन के पेपर 2 के रिजल्ट का इंतजार है. उम्मीद है कि जनवरी 2023 में पेपर 1 की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एनटीए जल्द ही रिजल्ट जारी करेगा. 

JEE Main 2023: April Session Registration 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पहले अपने आधिकारिक नोटिस में बताया था कि जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी, 2023 से शुरू होगा. हालांकि, इसके लिए कोई लिंक एक्टिव नहीं किया गया था. एनटीए ने रजिस्ट्रेशन और आवेदन की तारीखों के बारे में स्टूडेंट्स को आगे सूचित भी नहीं किया. एनटीए की ओर से जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन के लिए जल्द ही एक आधिकारिक नोटिफिकेशन आने की उम्मीद है. तब तक, कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट रहें.

JEE Main 2023: Paper 2 Result 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अभी तक जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन पेपर 2 के रिजल्ट की घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि पेपर 2 का रिजल्ट जल्द ही jeemain.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा.

JEE Main 2023: April Session Exam Dates 
हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन समेत प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के लिए परीक्षा तारीखों की घोषणा की. एनटीए की घोषणा के अनुसार, जेईई मेन 2023 दूसरे सेशन की परीक्षाएं 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएंगी. जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन की परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में आयोजित की जाएगी.

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news