Haryana BSEH Class 12th result 2022 Date: इंतजार खत्म! स्टूडेंट्स bseh.org.in पर चेक कर पाएंगे हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
Advertisement
trendingNow11217431

Haryana BSEH Class 12th result 2022 Date: इंतजार खत्म! स्टूडेंट्स bseh.org.in पर चेक कर पाएंगे हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Haryana Board Class 12th result 2022:  इस साल, बीएसईएच कक्षा 12 हरियाणा बोर्ड थ्योरी परीक्षा 30 मार्च से 27 अप्रैल, 2022 के बीच आयोजित की गई थी. 

Haryana BSEH Class 12th result 2022 Date: इंतजार खत्म! स्टूडेंट्स bseh.org.in पर चेक कर पाएंगे हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Haryana BSEH Class 12th result 2022: हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) 15 जून को कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर सकता है. जो स्टूडेंट्स कक्षा 12 बीएसईएच परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in पर देख सकेंगे. वहीं कक्षा 10 के परिणाम के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बोर्ड के एक अधिकारी ने के मुताबिक कक्षा 10 के रिज्ट के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कब हुए थे एग्जाम

इस साल, बीएसईएच कक्षा 12 हरियाणा बोर्ड थ्योरी परीक्षा 30 मार्च से 27 अप्रैल, 2022 के बीच आयोजित की गई थी. वहीं प्रक्टिकल एग्जाम 21 मार्च से 28 मार्च, 2022 तक आयोजित की गई थी. परीक्षाएं एक साल के अंतराल के बाद ऑफलाइन तरीके से आयोजित की गईं, क्योंकि पिछले साल राज्य भर में कोरोनोवायरस के मामलों में अचानक बढ़ोतरी के कारण कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थीं. इसके चलते 2021 में पासिंग परसेंटेज 100 फीसदी रहा.

IAS Success Story: जिनसे गांव और स्कूल वालों ने कहा ये कुछ नहीं कर सकता, बन गए IAS

हालांकि, इस साल, बोर्ड ने कक्षा 12 की परीक्षा ऑफलाइन, पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया. सभी अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित सभी जरूरी कोविड प्रोटोकॉल का हर समय पालन करने का कड़ाई से निर्देश दिया गया था. बिना फेस मास्क के स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं करने दिया गया.

School Teacher Sarkari Naukri: स्कूल में सरकारी नौकरी का मौका, सैलरी 151100 रुपये महीना, ये रहीं जरूरी तारीख

2020 में, कुल पासिंग पर्सेंटेज 80.34 प्रतिशत था और किसी भी स्टूडेंट को कंपार्टमेंटलाइज नहीं किया गया था या कोई एग्जाम में फेल भी नहीं हुआ था. उस साल एग्जाम के लिए कुल 2,27,585 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 1,14,416 लड़के और 1,06,847 लड़कियां थीं.

लाइव टीवी

Trending news