Quiz: फूलों की रानी किसे कहा जाता है?
Advertisement
trendingNow11901477

Quiz: फूलों की रानी किसे कहा जाता है?

Education GK:  अलग अलग शब्दकोशों के अनुसार "वो ज्ञान जो सभी के लिए उपलब्ध है" वो सामान्य ज्ञान है.

Quiz: फूलों की रानी किसे कहा जाता है?

General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - पाकिस्तान का राष्ट्रीय फल क्या है?
जवाब 1 - पाकिस्तान का राष्ट्रीय फल आम है?

सवाल 2 - पाकिस्तान का राष्ट्रीय सब्जी क्या है?
जवाब 2 - पाकिस्तान की राष्ट्रीय सब्जी भिंडी है.

सवाल 3 - आम को ही फलों का राजा क्यों कहा जाता है?
जवाब 3 - आम ऐसा फल है जो सभी को पसंद होता है. इसलिए इसे को फलों का राजा कहते हैं.

सवाल 4 - पाकिस्तान में सबसे ज्यादा क्या पैदा होता है?
जवाब 4 - पाकिस्तान दुनिया में कपास का छठा सबसे बड़ा उत्पादक है.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा फल है जो एक ही दिन में पक जाता है?
जवाब 5 - दरअसल, चीकू वो एकमात्र ऐसा फल है, जो एक से दो दिन में पक जाता है.

सवाल 6 - फल कितने प्रकार के होते हैं?
जवाब 6 - फल तीन प्रकार के होते हैं-सरल फल, पुंजफल तथा संग्रथित फल.

सवाल 7 - दुनिया का सबसे ताकतवर फल कौन सा होता है?
जवाब 7 - दुनिया का सबसे ताकतवर फल लीची है.

सवाल 8 - दुनिया का सबसे शुद्ध फल कौन सा है?
जवाब 8 - धरती का सबसे सेहतमंद फल माल्टा को कहा जाता है.

सवाल 9 - फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है? 
जवाब 9 - चमेली को फूलों की रानी कहा जाता है.

Trending news