IQ Test Answer: आज हम आपके लिए ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिसके बारे में आपने शायद कभी सुना ही ना हो.
Trending Photos
Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल 1 - भारत के किस राज्य में एक भी एयरपोर्ट नहीं है?
जवाब 1 - सिक्किम में एक भी एयरपोर्ट नहीं है.
सवाल 2 - कांच की मस्जिद भारत के किस राज्य में है?
जवाब 2 - कांच की मस्जिद मेघालय में है.
सवाल 3 - चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब 3 - चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य असम है.
सवाल 4 - दुनिया की सबसे बड़ी तोप किस शहर में है?
जवाब 4 - दुनिया की सबसे बड़ी तोप जयपुर में है.
सवाल 5 - पूरी दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जो पृथ्वी के बिल्कुल Centre पर पड़ता है?
जवाब 5 - दरअसल, जो देश पूरी पृथ्वी के सेंटर पर पड़ता है, उस देश का नाम है घाना (Ghana). लेकिन अगर सही मायनों में देखा जाए, तो पृथ्वी का केंद्र 0°N 0°E है, और वहां कोई देश नहीं है. वैज्ञानिक इस जगह को एक काल्पनिक स्थान के संदर्भ के रूप में उपयोग करते हैं. लेकिन अब सवाल यह आता है कि अगर पृथ्वी के सेंटर पर अगर कोई देश नहीं है, तो फिर Ghana को पृथ्वी के सेंटर पर बसा हुआ देश क्यों कहा जाता है. तो ऐसे में बता दें कि पृथ्वी के सेंटर से सबसे निकटतम अफ्रीका महाद्वीप में बसा देश घाना है.