Quiz: किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
Advertisement
trendingNow11879411

Quiz: किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?

GK Ke Sawal: इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.

Quiz: किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
जवाब 1 - जंगली भेड़िया को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.

सवाल 2 - भारत के आधार कार्ड की अवधि कितनी होती है?
जवाब 2 - भारत के आधार कार्ड की अवधि अनलिमिटेड होती है.

सवाल 3 - सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
जवाब 3 - सौरमंडल का जन्मदाता सूरज को कहा जाता है.

सवाल 4 - भांगड़ा किस राज्य का लोक नृत्य है?
जवाब 4 - भांगड़ा पंजाब का लोक नृत्य है.

सवाल 5 - दुनिया में सबस कठोर कानून किस देश का है?
जवाब 5 - दुनिया में सबस कठोर कानून सऊदी अरब का है.

सवाल 6 - भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
जवाब 6 - भारत में सबसे ज्यादा केला खाया जाता है.

सवाल 7 - दुनिया में कोयला उत्पादन में भारत कौन से स्थान पर है?
जवाब 7 - दुनिया में कोयला उत्पादन में भारत कौन दूसरे स्थान पर है.

सवाल 8 - भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब 8 - भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र है.

सवाल 9 - अंग्रेजों ने अपना पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब 9 - अंग्रेजों ने अपना पहला कारखाना सूरत में खोला था.

सवाल 10 - कागज के नोट जारी करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है?
जवाब 10 - कागज के नोट जारी करने वाला दुनिया का पहला देश चीन है.

Trending news