GK ke Sawal: जब अलग अलग फील्ड की नॉलेज एक साथ पाने की बात आती है तो ऐसा सिर्फ एक ही सब्जेक्ट में मिलना मुमकिन है और वो है जनरल नॉलेज.
Trending Photos
Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.
सवाल 1 - किस देश में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है?
जवाब 1 - जापान में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है.
सवाल 2 - म्यांमार की मुद्रा क्या है ?
जवाब 2 - म्यांमार की मुद्रा क्यात है.
सवाल 3 - दुनिया की सबसे बड़ी समुद्री सीमा वाला देश कौन सा है?
जवाब 3 - दुनिया की सबसे बड़ी समुद्री सीमा वाला देश कानाडा है.
सवाल 4 - भारत – पाक सीमा रेखा को क्या कहा जाता है?
जवाब 4 - भारत – पाक सीमा रेखा को रेडक्लिफ लाइन कहा जाता है?
सवाल 5 - अमेरिका ने अलास्का को रूस से कब खरीदा था?
जवाब 5 - अमेरिका ने अलास्का को रूस से सन् 1867 में खरीदा था.
सवाल 6 - 0 पहला नंबर है या 1?
संख्या 6 पहली और सबसे छोटी पूर्ण संख्या है.
सवाल 7 - ऐसे तीन नंबर बताओ जिन्हें आपस में गुणा करने या जोड़ने पर आंसर एक जैसा ही आता है?
जवाब 7 - यह संख्या 1,2 और 3 हैं.
जोड़ने पर उत्तर -- 1 + 2 + 3 = 6
गुणा करने पर उत्तर -- 1 X 2 X 3 = 6
सवाल 8 - सबसे चमकीला तारा कौन सा है?
जवाब 8 - सीरियस तारा अपनी आंतरिक चमक और हमारे सौरमंडल से करीबी के कारण ज्यादा चमकदार दिखाई देता है.
सवाल 9 - रुपए के चिह्न को आधिकारिक तौर पर कब अपनाया गया?
जवाब 9 - भारत सरकार ने 15 जुलाई 2010 को इस चिन्ह को स्वीकार किया.