Quiz: किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है?
Advertisement
trendingNow11889733

Quiz: किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है?

Knowledge With Fact GK:  पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है.

Quiz: किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है?

General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - हवाई जहाज से हम कहां नहीं जा सकते हैं?
जवाब 1 - हवाई जहाज से हम अंतरिक्ष में नहीं जा सकते हैं.

सवाल 2 - किस देश के नोट पर भगवान गणेश की फोटो होती है?
जवाब 2 - इंडोनेशिया के नोट पर भगवान गणेश की फोटो होती है.

सवाल 3 - दुनिया में सबसे  ज्यादा सूअर पालने वाला देश कौन सा है?
जवाब 3 - दुनिया में सबसे  ज्यादा सूअर पालने वाला देश चीन सा है.

सवाल 4 - भारत में सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है?
जवाब 4 - भारत में सबसे बड़ी सरकारी नौकरी IAS की है.

सवाल 5 - किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है?
जवाब 5 - शुतुर्मुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.

सवाल 6 - नारियल पानी किस रोग को जड़ से खत्म कर देता है?
जवाब 6 - नारियल पानी एसिडिटी को जड़ से खत्म कर देता है.

सवाल 7 - इंसान का दिल एक बार में कितनी बार धड़कता है?
जवाब 7 - इंसान का दिल एक बार में 72 बार धड़कता है.

सवाल 8 - भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब 8 - भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र है.

Trending news