Quiz: फल का मीठा स्वाद किस वजह से होता है?
Advertisement
trendingNow11806626

Quiz: फल का मीठा स्वाद किस वजह से होता है?

GK questions answers PDF: जनरल नॉलेज नई चीजों के बारे में जानने, सीखने और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकती है.

 

Quiz: फल का मीठा स्वाद किस वजह से होता है?

Gk Questions and Answer: सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण कौशल है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है. यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. यदि आप सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.

सवाल 1 - भारत में कौन से शहर की पुलिस सफेद रंग की यूनिफॉर्म पहनती है?
जवाब 1 -  कोलकाता पुलिस सफेद रंग की यूनिफॉर्म पहनती है.

सवाल 2 - किस देश में सबसे ज्यादा मक्का पैदा होती है?
जवाब 2 -  अमेरिका में सबसे ज्यादा मक्का पैदा होती है.

सवाल 3 - राजस्थान में सबसे कम बारिश वाला जिला कौन सा है?
जवाब 3 -  राजस्थान में सबसे कम बारिश वाला जिला जैसलमेर है.

सवाल 4 - अंग्रेजी भाषा का सबसे ज्यादा बोले जाने वाला शब्द कौन सा है?
जवाब 4 -  अंग्रेजी भाषा का सबसे ज्यादा बोले जाने वाला शब्द Hello है.

सवाल 5 - साम्राज्यवाद का नाश हो यह किसने कहा था?
जवाब 5 -  साम्राज्यवाद का नाश हो यह भगत सिंह ने कहा था.

सवाल 6 - मछलियां किसकी सहायता से सांस लेती हैं?
जवाब 6 -  मछलियां गिल्स की सहायता से सांस लेती हैं.

सवाल 7 - फल का मीठा स्वाद किस वजह से होता है?
जवाब 7 -  फल का मीठा स्वाद फ्रुक्टोज के कारण होता है.

सवाल 8 - ऑक्सीजन की खोज किसने की थी?
जवाब 8 -  ऑक्सीजन की खोज प्रिस्टले ने की थी.

सवाल 9 - विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब 9 -  विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता है.

Trending news