VITEEE से करनी है इंजीनियरिंग की पढ़ाई, तो भर दीजिए फॉर्म, ये हैं एग्जाम डेट्स
Advertisement
trendingNow12501352

VITEEE से करनी है इंजीनियरिंग की पढ़ाई, तो भर दीजिए फॉर्म, ये हैं एग्जाम डेट्स

VITEEE 2025 Exam Date: भारतीय नागरिकों के लिए, VIT में बीटेक एंट्रेंस के लिए पात्र होने के लिए VITEEE 2025 पास होना जरूरी है.

VITEEE से करनी है इंजीनियरिंग की पढ़ाई, तो भर दीजिए फॉर्म, ये हैं एग्जाम डेट्स

VITEEE 2025: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने आज VIT इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (VITEEE) की तारीखों की घोषणा कर दी है. VITEEE 21 से 27 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर जाकर VITEEE आवेदन फॉर्म 2025 भर सकते हैं. VITEEE आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2025 है.

वेल्लोर, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और भोपाल स्थित वीआईटी द्वारा प्रस्तावित बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन वीआईटीईईई स्कोर के आधार पर दिया जाएगा.

VITEEE 2025 एप्लिकेशन स्टेप

स्टेप 1: VIT की आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: VITEEE रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें और नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सहित डिटेल भरें.

स्टेप 3: क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिन करें और VITEEE आवेदन फॉर्म 2023 भरें.

स्टेप 4: VITEEE आवेदन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें.

स्टेप 5: तय फॉर्मेट में स्कैन की गई फोटो और साइन अपलोड करें.

स्टेप 6: VITEEE 2024 आवेदन फॉर्म जमा करें और डाउनलोड करें.

भारतीय नागरिकों के लिए, VIT में बीटेक एंट्रेंस के लिए पात्र होने के लिए VITEEE 2025 पास होना जरूरी है.

यदि प्राकृतिक आपदाओं या संस्थान के नियंत्रण से परे कारणों से VITEEE 2025 रद्द हो जाती है, तो योग्यता मानदंड को हायर सेंकेंडरी मार्क्स से किया जा सकता है.

जिन अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 1 जुलाई 2003 या उसके बाद की है, वे VITEEE 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. जो कैंडिडेट्स काउंसलिंग के समय अपनी आयु के प्रूफ के रूप में इस प्रमाण पत्र को मूल रूप में पेश करने में विफल रहते हैं, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. हाईस्कूल, एसएससी या कक्षा 10 के प्रमाण पत्र में दर्ज जन्मतिथि ही प्रामाणिक मानी जाएगी.

IAS Story: महज 6 दिन में चली गई थी DM की कुर्सी, दोस्त ने दी थी IAS बनने की सलाह

यहां मिल रहा 29,00,000 रुपये का सैलरी पैकेज, आयु सीमा 63 साल तक

TAGS

Trending news