Trending Quiz: बताएं आखिर आप 8 आमों को 7 लोगों में एक बराबर कैसे बाटेंगे?
Advertisement
trendingNow12042908

Trending Quiz: बताएं आखिर आप 8 आमों को 7 लोगों में एक बराबर कैसे बाटेंगे?

General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

Trending Quiz: बताएं आखिर आप 8 आमों को 7 लोगों में एक बराबर कैसे बाटेंगे?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि आखिर संत कबीर का मकबरा कहां है? 
जवाब 1 - दरअसल, संत कबीर का मकबरा यूपी के संत कबीर नगर जिले में स्थित मगहर में है.

सवाल 2 - बताएं आखिर 'केसरी' अखबार किसके द्वारा पेश किया गया था?
जवाब 2 - दरअसल, केसरी अखबार 'बाल गंगाधर तिलक' के द्वारा पेश किया गया था. 

सवाल 3 - बताएं भारत का एकमात्र ज्वालामुखी कहां स्थित है?
जवाब 3 - बता दें कि भारत का एकमात्र ज्वालामुखी अंडमान निकोबार आइलैंड में स्थित है. 

सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर विश्व डॉक्टर दिवस (World Doctor Day) कब मनाया जाता है?
जवाब 4 - दरअसल, विश्व डॉक्टर दिवस पूरी दुनिया में 1 जुलाई को मनाया जाता है.

सवाल 5 - बताएं आखिर आगरा शहर की स्थापना किसने की थी?
जवाब 5 - बता दें कि आगरा शहर की स्थापना सिकंदर लोदी ने की थी.

सवाल 6 - बताएं आखिर आप 8 आमों को 7 लोगों में एक बराबर कैसे बाटेंगे? 
जवाब 6 - दरअसल, उन 8 आमों का शेक बनाकर उसे 7 लोगों में एक बराबर बांटा जा सकता है.

Trending news