India And Pak Relation: भारत-पाकिस्तान के आपसी रिश्ते भले ही अच्छे नहीं है. वहीं, पड़ोसी मुल्क हमसे कई मामलों में पीछे हैं, लेकिन एक ऐसी चीज है, जिसमें भारत पूरी तरह से पाकिस्तान पर निर्भर है.
Trending Photos
Trade Relations Between India-Pakistan: परतंत्र भारत को दो हिस्सों में बंटकर आजादी की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. आज इतने सालों बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहतर नहीं है, दोनों देशों के बीच तीन लड़ाईयां भी हुई हैं. लेकिन व्यापारिक रिश्ते हमेशा बने रहे. भारत हर मामले में पाकिस्तान से बहुत आगे हैं और लगातार तरक्की की ओर अग्रसर है, लेकिन एक चीज हैं, जिसके लिए हमारा देश पूरी तरह से पड़ोसी मुल्क पर निर्भर है.
कई है इसके नाम
पाकिस्तान से खरीदी जाने वाली चीजों में सबसे पहला नंबर सेंधा नमक का आता है. इसे भारत में व्रत वाला नमक, शुद्ध नमक, फलाहारी नमक, रॉक साल्ट, सैंधव नमक, लाहौरी नमक, हैलाइट, गुलाबी नमक और हिमालयन नमक भी कहा जाता है. रॉक सॉल्ट लिए भारत पूरी तरह से पाकिस्तान पर निर्भर है. हालांकि, पिछले कुछ समय में पाकिस्तान से आयात में बहुत गिरावट देखने को मिला, लेकिन भारतवासियों की जरूरत का कुछ सामान अब भी पाकिस्तान से आता है.
क्यों पाकिस्तान से ही खरीदते हैं ये नमक
भारत में सेंधा नमक का उत्पादन नहीं होता. हालांकि, हमने सेंधा नमक के लिए पाकिस्तान पर अपनी निर्भरता कम की है. हमारे यहां होने वाले व्रत-उपवास में बनेन वाले खाने में सेंधा नमक का ही इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में सेंधा नमक के बिना आदी से ज्यादा आबादी का काम ही नहीं चलता. एक अनुमान के मुताबिक देश के करीब 80 प्रतिशत घरों में इसकी जरूरत पड़ती है. जब समुद्र या झील का खारा पानी सोडियम क्लोराइड के रंग-बिरंगे क्रिस्टल में तब्दील हो जाता है, तब का निर्माण होता है.
दुनिया की दूसरी बड़ी खान
सेंधा नमक चट्टानों के रूप में पाया जाता है, इसलिए इसे रॉक साल्ट कहा जाता है. वहां पंजाब प्रांत के झेलम जिले में खेवड़ा स्थित खदान दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नमक खदान है. यहां हर साल करीब 4.5 लाख टन सेंधा नमक निकलता है. पाकिस्तानी पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर है और यह हिमालय की पहाड़ियों पर मिलता है, इसीलिए इसे लाहौरी या हिमालयन नमक भी कहते हैं. कहा जाता है कि इस खदान से अगले 450 साल तक नमक निकाला जा सकता है.
भारत में महंगा बिकता है ये नमक
पाकिस्तान में सेंधा नमक 2 से 3 रुपये किलो का होता है, जबकि भारत में यह 50-60 रुपये किलो बिकता है. हालांकि, भारत ने सेंधा नमक के लिए पाकिस्तान पर अपनी निर्भरता कम की है. साल 2019-20 में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात से सबसे ज्यादा सेंधा नमक मंगाया था. जानकारी के मुताबिक अब ईरान, मलेशिया, जर्मनी, अफगानिस्तान, तुर्की और ऑस्ट्रेलिया से भी रॉक सॉल्ट खरीदा जाता है. भारत में सेंधा नमक की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग की यूनिट्स कोच्चि, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली में हैं.
पाक से क्या-क्या खरीदता है भारत
सेंधा नमक के अलावा भारत पाकिस्तान से कई चीजें खरीदता है. इसमें मुख्य तौर पर ड्राई फ्रूट्स, चमड़े का सामान, कॉस्मेटिंक, मुल्तानी मिट्टी, सल्फर, तांबा, फल, मिनरल फ्यूल, प्लास्टिक के सामान, ऊन और चूना पत्थर सामिल हैं. इतना ही नहीं कॉटन, चश्मों के ऑप्टिकल्स, कार्बनिक केमिकल्स और कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट, स्टील और सीमेंट भी पाकिस्तान से आते हैं.