Sarkari Result: MPPSC मेन रिजल्ट 2023 जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक
Advertisement
trendingNow12582218

Sarkari Result: MPPSC मेन रिजल्ट 2023 जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Sarakri Naukri Result: एमपी पीएससी रिजल्ट पीडीएफ में इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर लिस्टेड हैं.

Sarkari Result: MPPSC मेन रिजल्ट 2023 जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

MPPSC Main Result 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना MPPSC मेन रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट -mppsc.mp.gov.in पर देख सकते हैं. MPPSC मुख्य परिणाम 2023 में कुल 800 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हुए हैं.

एमपी पीएससी रिजल्ट पीडीएफ में इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर लिस्टेड हैं. कुल 800 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की, जिसमें पार्ट ए में 204 पदों के लिए 659 चुने गए. 11 मार्च से 16 मार्च, 2024 तक आयोजित परीक्षा 229 वैकेंसी के लिए थी, और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार फाइनल सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू राउंड में आगे बढ़ेंगे.

एमपीपीएससी लिखित परीक्षा रिजल्ट 2024 कैसे करें चेक?

स्टेप 1: आधिकारिक एमपीपीएससी वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3: नए खुले पेज पर, "राज्य सेवा परीक्षा 2023" टाइटल के सामने दिए गए "लिखित परीक्षा परिणाम (मुख्य), दिनांक 30/12/2024" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा रिजल्ट 2023 पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.

स्टेप 5: अब Ctrl+F दबाकर पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें.

स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट पीडीएफ को सेव कर लें.

अभ्यर्थियों को एमपीपीएससी द्वारा निर्धारित क्रम में अपने प्रमाण पत्रों की सर्टिफाइड/ सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी, अपना नाम, सीरियल नंबर, पेज नंबर और अनेक्सचर के कुल पेजों की संख्या का स्पष्ट उल्लेख करते हुए 20 जनवरी, 2025 तक आयोग कार्यालय में जमा करना जरूरी है.

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, "डाक सेवाओं या किसी अन्य माध्यम से भेजे गए डॉक्यूमेंट्स की प्राप्ति में किसी भी देरी के लिए आयोग जिम्मेदार नहीं होगा. इस संबंध में कोई करेस्पॉन्डेंस नहीं किया जाएगा. इसलिए, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके डॉक्यूमेंट निर्धारित तारीख तक आयोग के कार्यालय में पहुंच जाएं."

जिन आवेदकों के दस्तावेज 20 जनवरी, 2025 तक आयोग कार्यालय को प्राप्त नहीं होते हैं, वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने दस्तावेज लेट फीस के साथ आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से जमा करा सकते हैं.

21 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक (आखिरी तारीख के बाद पहले 5 वर्किंग डेज के भीतर), लेट फीस 3,000 रुपये है.

28 जनवरी 2025 से 3 फरवरी 2025 तक (लास्ट डेट के बाद अगले 10 वर्किंग डेज के भीतर), विलंब फीस 25,000 रुपये है.

MPPSC Main Exam Result 2023 PDF: Direct Link

ICSI CS June 2025 एग्जाम की तारीख जारी, चेक कर लीजिए एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स का टाइमटेबल

BPSC Protest: कौन हैं आईपीएस स्वीटी सहरावत? जो बीपीएससी कैंडिडेट्स के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को कर रहीं लीड

TAGS

Trending news