JEE Advanced के रजिस्ट्रेशन की तारीख बदली, जानिए अब क्या हो गया रिवाइज्ड शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12198898

JEE Advanced के रजिस्ट्रेशन की तारीख बदली, जानिए अब क्या हो गया रिवाइज्ड शेड्यूल

JEE Advanced Registrations: जेईई (एडवांस्ड) के माध्यम से आईआईटी लीडिंग यूजी कोर्स ऑफर करते हैं. इनमें इंटीग्रेटेड मास्टर्स, बैचलर मास्टर डुअल डिग्री इन इंजीनियरिंग, साइंसेज या आर्किटेक्चर शामिल हैं. 

JEE Advanced के रजिस्ट्रेशन की तारीख बदली, जानिए अब क्या हो गया रिवाइज्ड शेड्यूल

Joint Entrance Exam: जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम - मेंस (जेईई मेन 2024) पास करने के बाद कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे. जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल, 2024 को शुरू होगा और 7 मई, 2024 को बंद होगा. रजिस्ट्रेशन को पिछली तारीख 21-30 अप्रैल से रिवाइज किया गया है.

कैंडिडेट्स के पास 10 मई, 2024 तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए भुगतान करने का ऑप्शन होगा. स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 3,200 रुपये है. महिला कैंडिडेट्स के लिए फीस 1,600 रुपये है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए फीस 1,600 रुपये है. एक बार भुगतान की गई रजिस्ट्रेशन फीस नॉन रिफंडेबल और नॉन ट्रांसफरेबल है.

एडमिट कार्ड 17 मई, 2024 से 26 मई, 2024 तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेंगे. कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जेईई (एडवांस्ड) 2024 के लिए रोल नंबर, फोटोग्राफ, साइन, जन्मतिथि और एड्रेस और कैटेगरी के बारे में डिटेल शामिल होंगे. सभी कैंडिडेट्स को अपने खर्च पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचना होगा और परीक्षा में शामिल होने के लिए अपनी व्यवस्था खुद करनी होगी.

जेईई (एडवांस्ड) 2024 केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा. क्वेश्चन पेपर में दो पेपर होंगे: पेपर 1 और पेपर 2. हर पेपर तीन घंटे का होगा. दोनों पेपरों में उपस्थित होना जरूरी है. हर पेपर में तीन अलग-अलग सेक्शन शामिल होंगे, मतलब भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित.

यह भी पढ़ें: QS World University Ranking: JNU भारत का टॉप रैंक वाली यूनिवर्सिटी, जानिए आपकी कौन से नंबर पर?

जेईई (एडवांस्ड) के माध्यम से आईआईटी लीडिंग यूजी कोर्स ऑफर करते हैं. इनमें इंटीग्रेटेड मास्टर्स, बैचलर मास्टर डुअल डिग्री इन इंजीनियरिंग, साइंसेज या आर्किटेक्चर शामिल हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास जेईई एडवांस 2024 का आयोजन संस्थान है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: वोट वाली इंक उंगली पर लगी होगी तो एग्जाम दे पाएंगे या नहीं? NTA ने किया साफ

TAGS

Trending news