ICAI CA इंटर-फाइनल मई 2024 का Admit Card जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12208673

ICAI CA इंटर-फाइनल मई 2024 का Admit Card जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

ICAI CA May Exam 2024 Admit Card: आईसीएआई ने मई 2024 सेशन के लिए सीए फाइनल और इंटर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ICAI CA इंटर-फाइनल मई 2024 का Admit Card जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

ICAI CA Inter and Final May Exam 2024 Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2024 सेशन के लिए सीए फाइनल और इंटर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट - icai.org या eservices.icai.org पर जाकर अपने एडमिट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, ग्रुप I के लिए सीए इंटर परीक्षा 3, 5 और 9 मई को आयोजित की जाएगी, और ग्रुप II परीक्षा 11, 15 और 17 मई को आयोजित की जाएगी. फाइनल की ग्रुप 1 की परीक्षा 2, 4 और 8 मई को आयोजित की जाएगी, जबकि ग्रुप II की परीक्षाओं का आयोजन 10, 14 और 16 मई को किया जाएगा. इसके अलावा, इंटरनेशनल टैक्सेशन - असेसमेंट टेस्ट या INTT-AT की परीक्षा 14 और 16 मई को आयोजित की जाएंगी.

Direct Link: ICAI CA Inter and Final May Exam 2024 Admit Card

ICAI CA Inter and Final May Exam 2024 Admit Card: जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

चरण 1: सबसे पहले आप आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं.

चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए आईसीएआई सीए फाइनल, इंटर मई परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: अब आप यहां अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.

चरण 5: आईसीएआई सीए इंटर, फाइनल मई परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

चरण 6: आप हॉल टिकट को जांचें और डाउनलोड करें. इसके अलावा आप भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

यहां देखें आईसीएआई सीए इंटर, फाइनल मई 2024 परीक्षा का सिलेबस और सब्जेक्ट

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में दो ग्रुप में आठ विषय शामिल हैं, जिनमें अकाउंटिंग, कॉर्पोरेट और अन्य लॉ, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग ग्रुप 1 में है. जबकि, एडवांस्ड अकाउंटिंग, ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस, एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन, सिस्टम एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और इकोनॉमिक्स इन फाइनेंस ग्रुप 2 में शामिल है.

दूसरी ओर, सीए फाइनल परीक्षा में भी दो ग्रुप होते हैं, जिसमें फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, स्ट्रेटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट, एडवांस्ड ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स, और कॉर्पोरेट एंड इकोनॉमिक्स लॉ ग्रुप 1 हैं. जबकि स्ट्रेटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट और परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन, इलैक्टिव्स [(ए) रिस्क मैनेजमेंट हैं, (बी) फाइनेंशियल सर्विसेज एंड कैपिटल मार्केट, (सी) इंटरनेशनल टैक्सेशन (डी) इकोनॉमिक्स लॉ (ई) ग्लोबल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग स्टेंडर्ड्स (एफ) मल्टी डिसिप्लिनरी केस स्टडी], डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड इंटरनेशनल टेक्सेशन, और इनडायरेक्ट टैक्स लॉ (पार्ट I: गुड्स एंड सर्विस टैक्स, पार्ट: II कस्टम एंड एफटीपी) ग्रुप 2 में है.

Trending news