भारत का वो कौन सा मंदिर है, जिसकी ध्वजा को रोजाना नहीं बदला तो 18 साल के लिए मंदिर बंद हो जाएगा?
Advertisement
trendingNow12580853

भारत का वो कौन सा मंदिर है, जिसकी ध्वजा को रोजाना नहीं बदला तो 18 साल के लिए मंदिर बंद हो जाएगा?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

भारत का वो कौन सा मंदिर है, जिसकी ध्वजा को रोजाना नहीं बदला तो 18 साल के लिए मंदिर बंद हो जाएगा?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े कई सवाल कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.

सवाल - ऐसी कौन सी चीज है, जो बिना पैरों के लगातार चलती रहती है? 
जवाब - वह चीज है घड़ी, जो बिना पैरों के लगातार चलती रहती है.

सवाल - कौन सी चीज है, जो कभी जलती भी नहीं है और डूबती भी नहीं है?
जवाब - वह चीज बर्फ है.

सवाल - बिजली के बल्ब में कौन सी गैस भरी जाती है?
जवाब -  नाइट्रोजन गैस 

वो कौन सी चीज है, जो खेतों में हरी, बाजार में काली और घर आकर लाल हो जाती है?

सवाल - कौन सी चीज है, जिसे हम खाते भी हैं, पीते भी हैं और जलाते भी हैं? 
जवाब - नारियल को हम खाते हैं, पीते हैं और जलाते भी हैं. 

सवाल - दुनिया का सबसे पुराना खेल कौन सा है?
जवाब - विश्व का सबसे पुराना खेल पोलो है. 

सवाल - दुनिया में सबसे पतली कमर वाली महिला का नाम क्या है?
जवाब - रिकॉर्ड के मुताबिक अमेरिका में 1937 में पैदा हुई कैथी जंग की कमर सिर्फ 38 सेंटीमीटर (15 इंच) है. उनके नाम सबसे छोटी कमर का गिनीज बुक रिकॉर्ड है. उन्हें क्वीन ऑफ़ हर्ट्स भी कहा जाता है.

Quiz: ऐसी कौन सी जगह है, जहां सड़क है लेकिन गाड़ी नहीं, जंगल है लेकिन पेड़ नहीं और शहर है लेकिन घर नहीं?

सवाल - भारत का वो कौन सा मंदिर है, जिसकी ध्वजा को रोजाना ना बदलने पर 18 साल के लिए मंदिर बंद हो जाएगा?
जवाब - उड़ीसा राज्य के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के झंडे को रोज बदला जाता है, जिसकी जिम्मेदारी चोल परिवार की है. पौराणिक मान्यता है कि अगर किसी एक दिन भी झंडे को नहीं बदला गया, तो मंदिर 18 सालों के लिए बंद हो जाएगा.

Trending news