GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते है. जीके पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है, इससे आपकी नॉलेज बढ़ती है. यहां हम आपके लिए कुछ जनरल नॉलेज के कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं...
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: कोई जॉब इंटरव्यू क्लियर करना हो या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन स्कोर पाना हो, जनरल नॉलेज एक जरूरी सब्जेक्ट है. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के सवाल पूछे ही जाते हैं. जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है. इसके अलावा जनरल नॉलेज अपडेट रहने से आपकी पर्नालिटी निखरती है. ऐसे में अगर आप यहां दिए गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो एग्जाम में जीके सेक्शन में अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इन सवालों को नोट करके रख सकते हैं, ताकि एग्जाम से पहले इनका रिवीजन कर पाए.
सवाल - नदियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब - बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.
सवाल - भारत का सबसे लंबा नेशनल हाईवे कौन सा है?
जवाब - भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH 44) है. इसकी लंबाई 3,745 किलोमीटर है, जो जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर से कन्याकुमारी तक जाता है.
GK Quiz: वह क्या है, जिसके आते ही आप लाल हो जाते हैं और जाते ही शांत हो जाते हैं?
सवाल - डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?
जवाब - नॉर्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है.
सवाल - किस देश में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है?
जवाब - जापान में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है.
सवाल - क्या आप जानते हैं छत्तीसगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?
जवाब - छत्तीसगढ़ राज्य का प्राचीन नाम दक्षिण कोसल (कौशल) था.
सवाल - कौन सा जीव पूरी जिंदगी बिना खाए पिए रह सकता है?
जवाब - उस जीव का नाम है जुगनू, जो बिना खाए-पिए पूरी जिंदगी जिंदा रहता है.
सवाल - ऐसा क्या है जो आने वाला होता है, जिसका इंतजार सभी करते है, लेकिन वो कभी आता नहीं है?
जवाब - दरअसल, इस पहेली का जवाब है- हमारा आने वाला कल
GK Quiz: काला हण्डा, उजला भात, ले लो भाई हाथों-हाथ, होते हैं इसके ऊंचे दाम, अब तो बता दो नाम?