GK Quiz: किस जीव पर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?
Advertisement
trendingNow12476271

GK Quiz: किस जीव पर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?

GK Quiz: आज के समय में आपकी जीके पर अच्छी पकड़ होनी बहुत जरूरी है. किताबें, अखबार पढ़कर और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहकर जनरल नॉलेज मजबूत किया जाता है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़ी एक क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: किस जीव पर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ी सब्जेक्ट है, जिसका संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. आप किताबों, समाचारों पत्रों के अलावा कहीं से भी मिलने वाली जानकारी कभी भी काम आ सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...

सवाल - कौन सी मिठाई खाने से दिमाग तेज होता है?
जवाब - डार्क चॉकलेट से मेमोरी बूस्ट होती है और ब्रेन में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ती है. इसमें फ्लेवोनॉल्स होने से स्किन की इम्युनिटी बढ़ती है

सवाल - कटहल किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब - कटहल बांग्लादेश और श्रीलंका का राष्ट्रीय फल है. वहीं, भारत के केरल और तमिलनाडु राज्यों में इसे राजकीय फल का दर्जा हासिल है.

वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वो 'पूरी' ही रहती है?

सवाल - पाकिस्तान का राष्ट्रीय फल क्या है?
जवाब - पाकिस्तान का राष्ट्रीय फल आम है, जिसका उत्पादन सबसे ज्यादा भारत में होता है. 

सवाल - राजा-महाराजाओं के ये कभी बहुत आया काम, संदेश इसने खूब पहुचाएं सुबह हो या शाम? 
जवाब - दरअसल, वह कबूतर ही है, जिसे पहले संदेशवाहक के तौर पर खूब इस्तेमाल किया जाता था. 

सवाल - कौन सा जानवर खाना खाते वक्त रोता है?
जवाब - घड़ियाल जब अपने शिकार को चबाते हैं, उसके आंसू बहने लगते हैं.

GK Quiz: हार्ट अटैक से बचने के लिए कौन सा फल खाएं?

सवाल - किस जीव पर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?
जवाब - बिच्छू के एक डंक से किसी की भी जान तक जा सकती हैं, लेकिन यह दुनिया का इकलौता ऐसा जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है. 

सवाल - किस जानवर का दूध डेंगू को ठीक करता है?
जवाब - बकरी का दूध, डॉक्टर के मुताबिक डेंगू में मरीज का प्लेटलेट काफी गिर जाता है. बकरी के दूध से प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ती है.

Trending news