GK Quiz: अमेरिका का तो पता ही होगा, लेकिन क्या जानते हैं कि रूस में कितने टाइम जोन हैं?
Advertisement
trendingNow12194118

GK Quiz: अमेरिका का तो पता ही होगा, लेकिन क्या जानते हैं कि रूस में कितने टाइम जोन हैं?

GK Quiz In Hindi: अगर आप किसी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपका जीके अच्छा होना जरूरी है. यहां जीके के सवाल दिए गए हैं, जो परीक्षाओं की तैयारी में आपके काम आ सकते हैं.

GK Quiz: अमेरिका का तो पता ही होगा, लेकिन क्या जानते हैं कि रूस में कितने टाइम जोन हैं?

General Knowledge Quiz: कॉम्पिटिशन एग्जाम में कैंडिटेट्स से जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं. इन सवालों के जवाब देना थोड़ा टफ होता है. ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है.

अमेरिका में अलग-अलग टाइम जोन होते हैं, यह तो ज्यादातर लोगों को पता है, लेकिन आज हम जानेंगे कि रुस में कितने टाइम जोन है? इसके साथ ही हम आपकी जानकारी के लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं. आइए जानते हैं किस तरह के ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) कैंडिडेट्स से पूछे जाते हैं और उनके जवाब क्या है... 

सवाल- "बाइकार्बोनेट" का दूसरा नाम क्या है?
जवाब- बाइकार्बोनेट बेकिंग सोडा है. 

सवाल- बर्न किस देश की राजधानी है?
जवाब- स्विटरलैंड 

सवाल- स्टोनहेंज कहां देखे जा सकते हैं?
जवाब- स्टोनहेंज इंग्लैंड में है और विशेष रूप से सैलिसबरी में है. यह इंग्लैंड के विल्टशायर में सैलिसबरी मैदान पर एक प्रागैतिहासिक मेगालिथिक संरचना है. 

ये भी पढ़ें- MBA करना है तो एक बार जमकर कर लें तैयारी, इनमें से किसी कॉलेज में मिल गया दाखिला फिर सेट है लाइफ

 

सवाल- सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
जवाब- प्रशांत महासागर

सवाल- बैंगन एक सब्जी है या फल?
जवाब- बैंगन को हम शुरू से सब्जी समझते रहे, लेकिन यह सब्जी नहीं बल्कि फल है, क्योंकि उसके अंदर बीज हैं और वो फूल की ओवरी से जन्म लेता है. दरअसल, जब किसी पौधे में लगने वाले फूल की ओवरी से कोई चीज बनती है तो यह फल कहलाता है. वहीं, फलों में बीज होते हैं, जबकि सब्जी में नहीं. 

सवाल- दांतों पर उगने वाली बायोफिल्म कौन सी है?
जवाब- यह प्लाक है. दांतों और मसूड़ों के आसपास बनने वाली चिपचिपी सफेद पट्टिका एक तरह की डेंटल बायोफिल्म होती है. 

सवाल- क्या आप जानते हैं कि रूस में कितने टाइम जोन हैं?
जवाब- रूस में 11 टाइम जोन हैं. 

ये भी पढ़ें- कौन हैं आईएएस अधिकारी नवीन तंवर, जिन पर दूसरे की जगह पेपर देने का है आरोप? 
 

 

Trending news