EPFO stenographer result: ईपीएफओ स्टेनोग्राफर भर्ती का रिजल्ट जारी, ये है चेक करने का प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12130250

EPFO stenographer result: ईपीएफओ स्टेनोग्राफर भर्ती का रिजल्ट जारी, ये है चेक करने का प्रोसेस

EPFO Result 2024: एनटीए ने 1 अगस्त, 2023 को स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) के पद के लिए भर्ती परीक्षा के फेज I का आयोजन किया.

EPFO stenographer result: ईपीएफओ स्टेनोग्राफर भर्ती का रिजल्ट जारी, ये है चेक करने का प्रोसेस

EPFO Recruitments: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ईपीएफओ ग्रुप सी भर्ती का फाइनल रिजल्ट परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट--nta.ac.in पर अपना फाइनल रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. एनटीए ईपीएफओ परिणाम 2024 लिंक और उस तक पहुंचने के स्टेप नीचे दिए गए हैं.

एनटीए ने 1 अगस्त, 2023 को स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) के पद के लिए भर्ती परीक्षा के फेज I का आयोजन किया. परीक्षा के लिए कुल 1,23,040 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 40,523 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. स्टेज-1 में कुल 1,871 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए थे. इन सभी उम्मीदवारों के संबंध में स्टेज 2 यानी स्किल टेस्ट (क्वालीफाइंग) 18 नवंबर, 2023 और 25 नवंबर, 2023 को आयोजित किया गया था. स्किल टेस्ट में कुल 1,217 उम्मीदवार उपस्थित हुए. 

ईपीएफओ रिजल्ट 2024 लिंक ईपीएफओ स्टेनो परिणाम 2024: कैसे डाउनलोड करें

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-nta.ac.in पर उस नोटिस पर क्लिक करें जिसमें लिखा है 'ईपीएफओ स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी'. 

  • अब, एनटीए भर्ती वेबसाइट पर जाएं और ईपीएफओ स्टेनोग्राफर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • एक नया लॉगिन पेज खुलेगा. अब यहां आपको एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर सबमिट कर दें. 

  • अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 

ईपीएफओ ने 185 स्टेनोग्राफर वैकेंसी के लिए नोटिफाई  किया है और 12वीं पास कैंडिडेट आवेदन करने के लिए पात्र थे. एक बार सिलेक्ट होने के बाद, ईपीएफओ स्टेनोग्राफर को पे मैट्रिक्स में 25,500 से 81,100 रुपये के बीच वेतन मिलता है.

TAGS

Trending news