CBSE Practical Exam 2025: 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कल से; CBSE ने जारी की जरूरी गाइडलाइन्स, यहां पढ़ें
Advertisement
trendingNow12582215

CBSE Practical Exam 2025: 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कल से; CBSE ने जारी की जरूरी गाइडलाइन्स, यहां पढ़ें

CBSE Practical Exam: सीबीएसई की बोर्ड क्लासेस 10 और 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम्स कल से शुरू हो रहे हैं. परीक्षाएं 1 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए बोर्ड ने जरूरी गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं... 

CBSE Practical Exam 2025: 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कल से; CBSE ने जारी की जरूरी गाइडलाइन्स, यहां पढ़ें

CBSE 10th-12th Practical Exams 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम्स के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने सभी स्टूडेंट्स/अभिभावकों और शिक्षकों को परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन्स को फॉलो करने की सख्त हिदायत दी है. 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 फरवरी 2025 तक चलेगी. प्रैक्टिकल के बाद 15 फरवरी 2025 से थ्योरी एग्जाम शुरू होंगे.

कब से कब तक होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम?
CBSE द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित किए जाएंगे. थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 12वीं के लिए 4 अप्रैल 2025 तक और 10वीं के लिए 18 मार्च 2025 तक समाप्त होंगी.

मार्क्स अपलोड करने के निर्देश
स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि अंक सही तरीके से और समय पर दर्ज किए जाएं. प्रत्येक घटक के अधिकतम अंकों का ध्यान रखना अनिवार्य है.

प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान क्या करें?
प्रैक्टिकल परीक्षा में सभी स्टूडेंट्स को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी. अगर किसी कारणवश कोई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है, तो उसका एग्जाम दोबारा आयोजित नहीं किया जाएगा. स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान दिए गए नियमों और गाइडलाइन्स को फॉलो करना होगा.

10वीं और 12वीं के लिए अलग व्यवस्था
10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए कोई एक्सटर्नल एग्जामिनर अपॉइंट नहीं किया जाएगा. स्कूल अपनी स्वतंत्र व्यवस्था के तहत परीक्षा आयोजित करेंगे.
12वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम एक्सटर्नल एग्जामिनर की देखरेख में होंगे.

फोटो और बैच मेंडेटरी
प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान स्कूलों को परीक्षा से जुड़ी तस्वीरें अपलोड करनी होंगी. इसके लिए सीबीएसई द्वारा एक ऐप लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. प्रत्येक विषय के लिए 30 स्टूडेंट्स के बैच बनाए जा सकते हैं.

स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण सुझाव
समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें.
जरूरी दस्तावेज जैसे एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ साथ लेकर आएं.
गाइडलाइन्स को ध्यान से पढ़ें और उनका अच्छी तरह से पालन करें.

स्कूलों और अभिभावकों के लिए विशेष निर्देश
सीबीएसई ने स्कूलों और अभिभावकों को भी गाइडलाइन्स जारी की हैं, ताकि स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा प्रक्रिया सुचारु हो. स्कूलों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने और स्टूडेंट्स को सही जानकारी देने की हिदायत दी गई है.

Trending news