CUET UG Result 2024: क्या 22 जुलाई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) CUET UG के परिणाम जारी कर सकती है? जानिये रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है...
Trending Photos
CUET UG Result 2024 Live: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2024 के नतीजे घोषित करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीदवार सोमवार 22 जुलाई को नतीजे घोषित होने की उम्मीद कर सकते हैं.
परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की 7 जुलाई को जारी की गई थी, जिसमें ऑब्जेक्शन विंडो 9 जुलाई को बंद हो गई थी. प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई को दोबारा टेस्ट आयोजित किया गया था. इसके बाद, उम्मीद की जा रही है कि एजेंसी, CUET UG परिणाम और स्कोरकार्ड, फाइनल आंसर की के साथ exams.nta.ac.in पर जल्द जारी कर देगी.
रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने CUET UG परिणाम को exam.nta.ac.in/CUET-UG पर देख सकते हैं.
NTA ने CUET UG को हाइब्रिड मोड (CBT और पेन और पेपर दोनों) में 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को आयोजित किया, जिसमें लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया.
मूल रूप से, परिणाम 30 जून के लिए निर्धारित किया गया था. CUET UG परिणामों की घोषणा में देरी से विश्वविद्यालय में प्रवेश और शैक्षणिक कैलेंडर प्रभावित होने की संभावना है. कई संस्थान इसकी भरपाई के लिए छोटे ब्रेक और सप्ताह के आखिर में क्लास लेने की योजना बना रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के हर कोर्स में एक्स्ट्रा सीटों के रूप में उन छात्राओं को एडमिशन मिलेगा, जो अपने माता-पिता की अकेली संतान हैं. कुछ कोर्स के लिए एडमिशन CUET स्कोर के आधार पर होगा, जबकि अन्य में कक्षा 12 के अंकों को ध्यान में रखा जाएगा.