CUET PG 2024: फिर बढ़ा दी गई सीयूईटी पीजी 2024 के रजिस्ट्रेशन की तारीख, ये रहा नोटिफिकेशन
Advertisement
trendingNow12089597

CUET PG 2024: फिर बढ़ा दी गई सीयूईटी पीजी 2024 के रजिस्ट्रेशन की तारीख, ये रहा नोटिफिकेशन

CUET PG Registration Update: एडमिशन परीक्षा 11 से 28 मार्च तक होने वाली है. एग्जाम रोजाना तीन शिफ्ट के साथ 1.45 घंटे का होता है.

CUET PG 2024: फिर बढ़ा दी गई सीयूईटी पीजी 2024 के रजिस्ट्रेशन की तारीख, ये रहा नोटिफिकेशन

CUET PG Important Dates 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2024) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है. अब, उम्मीदवार 07 फरवरी, 2024 तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. पुराने शेड्यूल के मुताबिक, CUET PG 2024 रजिस्ट्रेशन 25 दिसंबर को समाप्त होना था, हालांकि, टेस्टिंग एजेंसी ने इसे 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया था. 

अब, लगातार दूसरी बार, एनटीए ने रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 07 फरवरी, 2024 तक बढ़ा दी है. उम्मीदवार 08 फरवरी (11:50 बजे) तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर सकते हैं. एडमिशन परीक्षा 11 से 28 मार्च तक होने वाली है. एग्जाम रोजाना तीन शिफ्ट के साथ 1.45 घंटे का होता है. सीयूईटी पीजी के लिए प्रारंभिक आंसर की 4 अप्रैल को उपलब्ध होगी. सीयूईटी पीजी परीक्षा शहर की डिटेल 4 मार्च को वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, और उम्मीदवार 7 मार्च, 2024 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

How to apply for CUET PG 2024?

  • सबसे पहले CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लिकेशन फॉर्म को पूरा भर लें.

  • इसके बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. इसके अलावा फीस भी पे कर दें. 

  • अब अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट आउट भी ले लें.

  • आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ये https://pgcuet.samarth.ac.in/ है.

आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए सीयूईटी पीजी 2024 आवेदन फीस दो पेपरों के लिए 1,200 रुपये है. हर एक्स्ट्रा पेपर के लिए 600 रुपये फीस है. सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (जनरल-ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) के उम्मीदवारों को हर पेपर के लिए 500 रुपये के साथ 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा.

TAGS

Trending news