Bihar Board Toppers 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ये रही टॉपर्स की पूरी लिस्ट; जानिए किसके आए कितने नंबर
Advertisement

Bihar Board Toppers 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ये रही टॉपर्स की पूरी लिस्ट; जानिए किसके आए कितने नंबर

Bihar Board 10th Topper List: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणामों का ऐलान कर दिया है. सरकार ने टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए पुरस्कारों की घोषणा भी कर दी है. यहां देखें किसने इस बार टॉप किया है और कौन कितने नंबर से आगे रहा...

Bihar Board Toppers 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ये रही टॉपर्स की पूरी लिस्ट; जानिए किसके आए कितने नंबर

Bihar Board Topper List 2023 Class 10: बीएसईबी मैट्रिक का परिणाम आज 31 मार्च 2023 को घोषित कर दिया गया. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बीएसईबी के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से परीक्षा परिणाम जारी किया. इस साल 81.04 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. टॉप 5 पोजिशन पर कुल 21 स्‍टूडेंट्स हैं. इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में मोहम्‍मद रुहान टॉपर बने हैं. दूसरे स्थान पर भोजपुर की नम्रता कुमार और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं. 

टॉपर्स के लिए पुरस्कारों की घोषणा 

बोर्ड  अध्यक्ष ने कहा प्रथम स्थान पर आने वाले को एक लाख रुपये, लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा.
दूसरे स्थान पर आने वालों को 75,000 रुपये, लेपटॉप और एक ई बुक रीडर प्रदान किया जाएगा. 
तीसरे स्थान पर आने वालों को 50,000 रुपये, एक-एक लैपटॉप और ई बुक रीडर दिया जाएगा. 
चौथे स्थान पर आने वालों को 10,000 रुपये, एक-एक लैपटॉप और ई बुक रीडर दिया जाएगा.

इन स्टूडेंट्स ने टॉप 5 में कायम किया अपना दबदबा
1. मोहम्मद रुम्मान अशरफ - 489 अंक
2. नम्रता कुमारी -  486 अंक
2.ज्ञानी अनुपमा - 486 अंक
3.संजू कुमारी - 484 अंक
3.भावना कुमारी - 484 अंक
4.जयनंदन कुमार पंडित - 484 अंक
5.स्नेह कुमारी - 483 अंक
5.नेहा प्रवीण - 483 अंक
5. स्वेता कुमारी -  483 अंक
5.अमृता कुमारी -  483 अंक
5.विवेक कुमार - 483 अंक
5.शुभमन कुमार -  483 अंक
5. सुरुचि कुमारी - 481 अंक
5. शालिनी कुमारी -  481 अंक
5. सुधांशु शेखर - 481 अंक
5. अहेमा केशरी - 481 अंक
5. उन्मुक्त कुमार यादव - 481 अंक
5. सुधांशु कुमार - 481 अंक
5. सुकेश सुमन - 481 अंक
5.चन्दन कुमार - 481 अंक
5. अभिषेक कुमार चौधरी - 481 अंक

ऐसे डाउनलॉड करें मार्कशीट
सबसे पहले ऑफिशियल लिंक biharboardonline.bihar.gov.in पर क्लिक करें.
इसके बाद एक होम पेज ओपन हो जाएगा.
इसके बाद 'Latest Updates' के लिंक पर क्लिक करें.
यहां आप 'BSEB Inter Result 2023' पर क्लिक करें.
अब अगले पेज पर 'Check Result' लिंक पर क्लिक करें.
यहां पर मार्कशीट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें. 
इसके बाद मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

Trending news