TATA Air India: यह ऑर्डर पिछले साल एअरबस और बोइंग के साथ 470 विमानों के लिए किए गए सौदे से अलग है. इस ऑर्डर के साथ ही एअर इंडिया द्वारा एअरबस के साथ कुल ऑर्डर 250 से बढ़कर 350 हो गया है.
Trending Photos
Air India: टाटा ग्रुप की कंपनी एअर इंडिया ने विमानन क्षेत्र में विस्तार योजनाओं की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने सोमवार को बताया है कि उसने 100 और एअरबस विमानों की खरीद का ऑर्डर दिया है. इसमें 10 वाइडबॉडी A350 और 90 नैरोबॉडी A320 फैमिली के एयरक्राफ्ट शामिल हैं, जिनमें A321neo भी शामिल है.
यह ऑर्डर पिछले साल एअरबस और बोइंग के साथ 470 विमानों के लिए किए गए सौदे से अलग है. जो कंपनी की विस्तार योजनाओं की दिशा में एक और बड़ा कदम है. इस ऑर्डर के साथ ही एअर इंडिया द्वारा एअरबस के साथ कुल ऑर्डर 250 से बढ़कर 350 हो गया है. इनमें 40 A350 और 210 A320 फैमिली विमानों के पहले के ऑर्डर शामिल हैं.
एअर इंडिया के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद
एअर इंडिया ने यह भी बताया है कि उसने एअरबस के "फ्लाइट ऑवर सर्विसेज-कंपोनेंट" (FHS-C) को चुना है. यह एग्रीमेंट एअर इंडिया के बढ़ते A350 बेड़े की रखरखाव आवश्यकताओं को सपोर्ट करेगा. एअरबस दिल्ली में ऑन-साइट स्टॉक सहित व्यापक इंजीनियरिंग और उपकरण सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे बेड़े की विश्वसनीयता और प्रदर्शन में सुधार होगा.
टाटा संस और एअर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा, "भारत में यात्रियों की संख्या में वृद्धि विश्व के बाकी हिस्सों से तेज है. देश में बुनियादी ढांचे में सुधार और युवाओं की बढ़ती वैश्विक आकांक्षाओं को देखते हुए एअर इंडिया के बेड़े के विस्तार की स्पष्ट आवश्यकता है. यह नया ऑर्डर एअर इंडिया को एक विश्व स्तरीय एअरलाइन बनाने और भारत को दुनिया के हर कोने से जोड़ने के हमारे मिशन में मदद करेगा."
एअरबस ने क्या कहा?
एअरबस के सीईओ गिलियूम फॉरी ने इस डील को लेकर कहा है कि हाल के महीनों में भारतीय विमानन क्षेत्र की जबरदस्त वृद्धि को देखकर मैं खुश हूं. एअर इंडिया द्वारा हमारे A320 फैमिली और A350 विमानों पर भरोसा बनाए रखना हमें गौरवान्वित करता है. वाइडबॉडी A350 विमान लंबी दूरी की उड़ानों के लिए उपयुक्त हैं, जबकि नैरोबॉडी A320 फैमिली विमान घरेलू और क्षेत्रीय यात्राओं को अधिक कुशल बनाएंगे.