महंगाई की रेस में नॉन वेज थाली से ज्यादा स्पीड में भाग रही वेज थाली, विलेन बने आलू-टमाटर
Advertisement
trendingNow12546211

महंगाई की रेस में नॉन वेज थाली से ज्यादा स्पीड में भाग रही वेज थाली, विलेन बने आलू-टमाटर

बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है. टमाटर, प्याज , आलू, लहसुन की कीमतों में आग लगी है. खाने-पीने की चीजें लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है.  प्याज टमाटर की कीमतों ने थाली के रेट बढ़ा दिए हैं. घर की थाली 7 फीसदी तक महंगी हो गई है.

 महंगाई की रेस में नॉन वेज थाली से ज्यादा स्पीड में भाग रही वेज थाली, विलेन बने आलू-टमाटर

Veg Thali Price:बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है. टमाटर, प्याज , आलू, लहसुन की कीमतों में आग लगी है. खाने-पीने की चीजें लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है.  प्याज टमाटर की कीमतों ने थाली के रेट बढ़ा दिए हैं. घर की थाली 7 फीसदी तक महंगी हो गई है. रेस्टोरेंट या होटल में नहीं बल्कि आपके घर में बनने वाली साधारण शाकाहारी थाली की कीमत नवंबर में 7 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं. 

महंगी हुई वेज- नॉन वेज थाली 

हरी सब्जियों, प्याज टमाटर की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से घर में बनने वाली वेज थाली की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. अक्टूबर महीने के आंकड़े को देखें तो घरेलू वेज थाली की कीमत में 7 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है. अगर नॉन वेज कीमत को देखें तो इसमें भी 2 फीसदी की तेजी आ चुकी है.  क्रिसिल की ओर से आई रिपोर्ट के मुताबिक नॉन वेज थाली की कीमत में 2 फीसदी की तेजी आई है.  

क्यों महंगी हुई थालियां  

 रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की  रिपोर्ट के मुताबिक टमाटर, प्याज और आलू की कीमतें बढ़ने से नवंबर में वेज थाली की कीमत बढ़ गई है. नवंबर में वेज थाली सात फीसदी की तेजी से बढ़कर 32.7 रुपये पर पहुंच गई है. बता दें कि बीते महीने टमाटर की कीमतों में 35 फीसदी तो आलू 50 फीसदी तक महंगे हो गए. वहीं दाल और तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं उम्मीद जताई गई है कि दिसंबर में नई फसलों के आवक के साथ कई चीजों के दाम कम होंगे.  नई फसलों के आने के दाल, तेल , आलू, टमाटर जैसी चीजों की कीमत में कमी आ सकती है, जिसका असर आपकी रसोई और आपकी थाली पर दिखेगा. वेज थाली के मुकाबले नॉन वेज थाली की कीमत में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.  

 

TAGS

Trending news