Stock Market Today: आज सेंसेक्स 209.03 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 65,736.44 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी भी 51.55 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 19,613.15 के लेवल पर है.
Trending Photos
Stock Market Today, 27 September : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच में आज घरेलू बाजार भी टूट गए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. आज सेंसेक्स 209.03 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 65,736.44 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी भी 51.55 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 19,613.15 के लेवल पर है. आज फाइनेंशियल और मेटल सेक्टर में दबाव देखने को मिल रहा है.
ग्लोबल मार्केट में भी है गिरावट
ग्लोबल मार्केट (global market) में भी गिरावट देखने को मिल रही है. आज चीन के बाजारों में गिरावट दिख रही है. निक्केई, कोस्पी और एएसएक्स 200 लाल निशान में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट है. डाओ जोंस 1.14 फीसदी नीचे है.
किन शेयरों में हो रही है खरीदारी?
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयरों की लिस्ट में कुछ स्टॉक्स में खरीदारी हो रही है. आज सन फार्मा, एलटी, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्लू स्टील, अल्ट्रा केमिकल, रिलायंस, मारुति, भारती एयरटेल और एनटीपीसी के शेयरों में खरीदारी हो रही है.
किन शेयरों में हो रही है बिकवाली?
इसके अलावा गिरावट वाले शेयरों की लिस्ट में HDFC Bank, ICICI Bank, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, टाइटन, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, इंफोसिस, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, विप्रो, टीसीएस, एसबीआई समेत कई शेयरों में बिकवाली हावी है. आज बैंकिंग शेयर्स काफी टूटे हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा हेल्थकेयर, रियल्टी, पीएसयू बैंक, फार्मा और मीडिया सेक्टर में तेजी है.