IPO: आज ओपन हो गया एक और आईपीओ, सिर्फ 14212 रुपये लगाकर कमा सकते हैं बड़ा मुनाफा
Advertisement

IPO: आज ओपन हो गया एक और आईपीओ, सिर्फ 14212 रुपये लगाकर कमा सकते हैं बड़ा मुनाफा

Rishabh Instruments IPO Open: ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (Rishabh Instruments IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. इसमें आपको कम से कम 14212 रुपये का निवेश करना होगा. आइए आपको आईपीओ की डिटेल्स के बारे में बताते हैं- 

IPO: आज ओपन हो गया एक और आईपीओ, सिर्फ 14212 रुपये लगाकर कमा सकते हैं बड़ा मुनाफा

IPO Open For Subscription: आज बाजार में एक और कंपनी का आईपीओ (IPO News) सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. अगर आप भी पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो यह अच्छा मौका है. ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (Rishabh Instruments IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. इसमें आपको कम से कम 14212 रुपये का निवेश करना होगा. आइए आपको आईपीओ की डिटेल्स के बारे में बताते हैं- 

चेक करें आईपीओ की डिटेल्स-
>> कब ओपन हो रहा आईपीओ - 30 अगस्त 2023
>> कब क्लोज होगा आईपीओ - 1 सितंबर 2023
>> प्राइस रेंज - 418-441 रुपये
>> इश्यू साइज - 490.78 करोड़
>> लॉट साइज - 34 शेयर्स
>> मिनिमम निवेश - 14212 रुपये

75 करोड़ के जारी होंगे नए शेयर्स
आप अधिकतम 2 लाख रुपये इस आईपीओ में लगा सकते हैं और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 75 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. वहीं, 94.28 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए दिए जाएंगे. 

QIBs के लिए 50 फीसदी हैं रिजर्व
इस इश्यू के तहत 50 फीसदी शेयर QIBs के लिए रिजर्व हैं. इसी तरह NIIs के लिए 15 फीसदी और रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व हैं. 

ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर है शेयर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट में यह शेयर 75 रुपये ऊपर नजर आ रहा है. अगल यही ट्रेंड जारी रहता है तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 520 रुपये प्रति शेयर के लेवल तक हो सकती है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 11 सितंबर 2023 को होगी. 

कहां होगा फंड का इस्तेमाल
हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिज़नेस के मुताबिक, Rishabh Instruments के मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी बिजली के सभी पैरामीटर्स मापती है. फिलहाल भारत में कोई प्रतिद्वंदी नहीं है. मैनेजमेंट के मुताबिक Rishabh Instruments के 2 प्लांट पोलैंड और 1 चीन में है. कंपनी 50 फीसदी की कैपेसिटी यूटिलाइजेशन है. 

Trending news