RBI ने इन 180 बैंकों को लेकर किया बड़ा ऐलान, करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर, क्या आपका भी है खाता?
RBI Latest News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों पर बड़ी कार्रवाई की है. अगर आपका भी बैंक में अकाउंट है तो RBI ने 180 से ज्यादा बैंकों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. जानें किन बैंकों के खिलाफ और क्यों आरबीआई ने ये कदम उठाया है-
Trending Photos
)
Reserve Bank Of India: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों पर बड़ी कार्रवाई की है. अगर आपका भी बैंक में अकाउंट है तो RBI ने 180 से ज्यादा बैंकों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. आरबीआई ने बताया है कि कई मानदंडों का उल्लंघन करने की वजह से इन बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है. इन बैंकों के खिलाप 12 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है. आइए चेक करें किन बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है और उसके पीछे क्या कारण है?
कितने बैंकों पर लगा है जुर्माना?
आरबीआई की तरफ से उठाए गए हैं कई कदम
रिजर्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया है कि बैंकिंग व्यवस्था में सुधार करने के लिए और दोषपूर्ण कॉर्पोरेट प्रशासन समेत धोखाधड़ी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए आरबीआई की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं.
कार्यप्रणाली पर की जा रही निगरानी
2 साल पहले नियमों में किए गए संशोधन के बाद रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों और उनकी कार्यप्रणाली पर पूरी निगरानी की जा रही है, जिससे कि ग्राहकों को किसी भी तरह की समस्या न हो. साथ ही सभी नियमों का सख्ती के साथ पालन होता रहे. 2 साल पहले दोषी सहकारी बैंकों पर पर्यवेक्ष संपत्तियां प्राप्त करने के बाद केंद्रीय बैंक की तरफ से एक साल में जारी किए गए जुर्माने की यह सबसे बड़ी वजह है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं