Rekha Jhunjhunwala ने सितंबर तिमाही में किस कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे? यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow11430352

Rekha Jhunjhunwala ने सितंबर तिमाही में किस कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे? यहां देखें पूरी लिस्ट

Rekha Jhunjhunwala holdings: शेयर मार्केट दिवंगत बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में फेरबदल करने में व्यस्त थीं.

Rekha Jhunjhunwala ने सितंबर तिमाही में किस कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे? यहां देखें पूरी लिस्ट

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: शेयर मार्केट दिवंगत बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में फेरबदल करने में व्यस्त थीं. झुनझुनवाला ने इस दौरान दो नए काउंटरों में हिस्सेदारी बढ़ाई और इसी समय में उन्होंने तीन कंपनियों के शेयर बेचे. उन्होंने पांच मौजूदा होल्डिंग्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई और तीन अन्य में हिस्सेदारी में कटौती की. इसके साथ ही उन्होंने सात काउंटरों में अपनी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया.

उन्होंने ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज, फेडरल बैंक एनएसई 0.48% और बिलकेयर में अपनी हिस्सेदारी बेची है. यहां क्रमशः उनकी 1.88%, 1.01% और 1.11% हिस्सेदारी थी. यह स्पष्ट तौर पर नहीं कह जा सकता है कि उन्होंने अपनी पूरी हिस्सेदारी की निकासी की है. बता दें कि सभी कंपनियां उन प्रमुख शेयरधारकों के नामों का खुलासा करने के लिए बाध्य हैं, जिनके पास हर तिमाही में कंपनी में कम से कम 1% या अधिक हिस्सेदारी है.

झुनझुनवाला ने सितंबर 2022 तिमाही के दौरान फोर्टिस हेल्थकेयर एनएसई 1.79% में 92,02,108 इक्विटी शेयर या 1.2% हिस्सेदारी खरीदी, जिसकी कीमत लगभग 263 करोड़ रुपये है. उन्होंने Q2FY23 अवधि के दौरान सिंगर इंडिया, औद्योगिक मशीनरी प्लेयर में 42,50,000 इक्विटी शेयर या 7.9% खरीदे. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी करीब 30 करोड़ रुपये है. रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी एनएसई -1.02% के 54.83 लाख इक्विटी शेयरों को जोड़कर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 15,023,575 इक्विटी शेयर या 1.69% कर दी. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 4,092 करोड़ रुपये की है.

उन्होंने टाटा कम्युनिकेशंस एनएसई में अपनी हिस्सेदारी 0.65% बढ़ाई है. जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान कंपनी के अन्य 15 लाख इक्विटी शेयर खरीदे. उनके 45,75,687 इक्विटी शेयर या कंपनी में 1.61% हिस्सेदारी की कीमत 594.2 करोड़ रुपये है. उन्होंने उसने क्रिसिल एनएसई -1.37% से 20,70,750 इक्विटी शेयर या 2.83%, इंडियन होटल्स एनएसई 2.69% कंपनी में 1,57,15,399 शेयर या 1.11% और एनसीसी में 7,93,33,266 शेयर या 12.64 तक अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार झुनझुनवाला के पास सार्वजनिक रूप से 10,996.6 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ 18 स्टॉक हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news