Rakesh Jhunjhunwala Tips: करोड़पति बनने के लिए राकेश झुनझुनवाला ने दिए थे ये फॉर्मूले, अपना लिए तो बरसेगा पैसा!
Advertisement
trendingNow11417280

Rakesh Jhunjhunwala Tips: करोड़पति बनने के लिए राकेश झुनझुनवाला ने दिए थे ये फॉर्मूले, अपना लिए तो बरसेगा पैसा!

Share Market के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला अपने स्टॉक सेलेक्शन के लिए भी जाने जाते थे. झुनझुनवाला अपने दोस्तों और सहकर्मियों को शेयर बाजार में सही निवेश पर मार्गदर्शन करने के लिए भी जाने जाते थे. ऐसे में आइए उन टिप्स को जानते हैं, जो राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में निवेश के लिए दिए हैं.

राकेश झुनझुनवाला

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज शेयर बाजार निवेशक और भारतीय अरबपति राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी कही गई बातें आज भी लोगों को याद है. 'स्टॉक मार्केट के बिग बुल' और 'इंडियाज वॉरेन बफे' के रूप में पहचाने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) को लेकर हमेशा से बुलिश रहे हैं. वहीं राकेश झुनझुनवाला ने कम पैसों से निवेश की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने एक ऐसा मुकाम हासिल किया जो आज शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए किसी सपने के समान है. हालांकि राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में निवेश करने के कुछ फॉर्मूले भी बताए हैं, जिन्हें अपनाकर निवेशक अमीर बनने की दिशा में कदम उठा सकते हैं.

शेयर बाजार के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला अपने स्टॉक सेलेक्शन के लिए भी जाने जाते थे. झुनझुनवाला अपने दोस्तों और सहकर्मियों को शेयर बाजार में सही निवेश पर मार्गदर्शन करने के लिए भी जाने जाते थे. ऐसे में आइए उन टिप्स को जानते हैं, जो राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में निवेश के लिए दिए हैं...

राकेश झुनझुनवाला के इंवेस्टमेंट के फॉर्मूले (Rakesh Jhunjhunwala Tips)

- जब दूसरे लोग शेयर बेच रहे हों तब खरीदें, और जब दूसरे लोग शेयर खरीद रहे हों तब बेचें.
- जल्दबाजी में लिए गए फैसले से हमेशा भारी नुकसान होता है. किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से पहले अपना खुद का समय लें.
- रुझान का अनुमान लगाएं और इससे लाभ उठाएं. व्यापारियों को मानव स्वभाव के खिलाफ जाना चाहिए.
- उन कंपनियों में निवेश करें जिनके पास मजबूत प्रबंधन और प्रतिस्पर्धी प्रबंधन है.
- आप शेयर बाजार में तब तक मुनाफा नहीं कमा सकते जब तक आपके पास नुकसान सहन करने की क्षमता नहीं है.
- बाजार का सम्मान करें. खुला दिमाग रखें. जानें कि क्या दांव पर लगाना है. जानिए कब नुकसान उठाना है. जिम्मेदार बनें.
- ट्रेडिंग आपको हमेशा अपने पैरों पर रखता है, यह आपको सतर्क रखता है.
- भावनात्मक निवेश शेयर बाजारों में नुकसान करने का एक निश्चित तरीका है.
- कभी भी अनुचित मूल्यांकन पर निवेश न करें. उन कंपनियों के लिए कभी न दौड़ें जो सुर्खियों में हैं.
- जब अवसर आते हैं तो वे टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग, ब्रांड, वैल्यू प्रोटेक्शन, पूंजी आदि के माध्यम से आ सकते हैं. आपको उन्हें पहचानने में सक्षम होने की आवश्यकता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news