Advertisement
photoDetails1hindi

Saving Tips: पैसे बचाने के लिए काम आएंगी ये टिप्स, हर महीने बचा सकते हैं हजारों रुपये

Saving: ऐसे में सेविंग संभव ही नहीं हो पाती है. हालांकि सच तो यह है कि पैसे बचाने की शुरुआत करने से पहले आपको हर चीज को पूरी तरह से व्यवस्थित करने की जरूरत नहीं है. ऐसे में हम यहां हर महीने पैसे बचाने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिनसे सेविंग की जा सकती है.

1/5

Money: क्या आपको कभी ऐसा लगता है कि आप कितनी भी कोशिश कर लें फिर भी पैसे बचाने के तरीके खोजना असंभव है? आप अच्छा सोचते हैं और कम खर्च करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हमेशा कुछ न कुछ सामने आ ही जाता है. ऐसे में सेविंग संभव ही नहीं हो पाती है. हालांकि सच तो यह है कि पैसे बचाने की शुरुआत करने से पहले आपको हर चीज को पूरी तरह से व्यवस्थित करने की जरूरत नहीं है. ऐसे में हम यहां हर महीने पैसे बचाने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिनसे सेविंग की जा सकती है.

2/5

मोलभाव करें- जब भी बाजार से कोई सामान लेने जाएं तो मोलभाव जरूर करें. बिना मोलभाव किए सामान मत लें. अगर मोलभाव करके कुछ पैसे बचें तो इससे काफी सेविंग हो सकती है. ऐसे में हर बार जब बाजार जाएं तो मोलभाव करें.

3/5

बिजली बचाएं- कोशिश करें कि घर में अपनी बिजली बचाएं. बिजली बचाने से काफी बिजली की यूनिट बचाई जा सकती है. वहीं जितनी बिजली बचेगी, उस हिसाब से पैसे भी बचाए जा सकते हैं. ऐसे में घर की बिजली बचाने से भी काफी सेविंग हो सकती है.

4/5

चिल्लरों का इस्तेमाल करें- कई बार चिल्लर काफी ज्यादा हो जाते हैं. ऐसे में उन चिल्लरों का भी इस्तेमाल करें और छोटे खर्चों में उनका उपयोग करें. इससे आपके चिल्लर भी यूज हो जाएंगे और आपके छोटे खर्चे भी निकल जाएंगे.

5/5

एक्स्ट्रा पैसे का इस्तेमाल- अगर आपको बोनस मिलता है या फिर एक्स्ट्रा इनकम होती है तो उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए. इससे पैसे का सही इस्तेमाल किया जा सकता है. बोनस और एक्स्ट्रा इनकम का गलत इस्तेमाल न करें. एक्स्ट्रा पैसे का इस्तेमाल अपने बिल चुकाने में किया जा सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़