Share Market: पतंजलि फूड्स के निवेशकों को बड़ा झटका, 7 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा हुआ लोगों काे नुकसान
topStories1hindi1559367

Share Market: पतंजलि फूड्स के निवेशकों को बड़ा झटका, 7 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा हुआ लोगों काे नुकसान

Patanjali Share: 3 फरवरी को पतंजलि फूड्स के शेयर में लोअर सर्किट लगा था. यह 903.35 के भाव तक लुढ़क गया था. कारोबार के अंत में शेयर का भाव 906.80 रुपये रहा जो 1 दिन पहले के मुकाबले 4.63 प्रतिशत की गिरावट को दिखाता है.

Share Market: पतंजलि फूड्स के निवेशकों को बड़ा झटका, 7 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा हुआ लोगों काे नुकसान

Patanjali Product: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स का शेयर दिन पर दिन नीचे आता जा रहा है. जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा है. बीते 1 हफ्ते से पतंजलि फूड के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं. कंपनी में पैसा लगाने वाले निवेशकों को लगभग 7000 करोड़ रुपये का नुकसान अभी तक उठाना पड़ा है. संभावना जताई जा रही है कि अभी शेयर और नीचे आएगा. इसलिए निवेशकों को अभी और नुकसान उठाना पड़ सकता है.


लाइव टीवी

Trending news