PM Kisan: किसानों को मिल गया तोहफा, अब सरकार दे रही 50 फीसदी सब्सिडी, 15 जुलाई तक करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow11764239

PM Kisan: किसानों को मिल गया तोहफा, अब सरकार दे रही 50 फीसदी सब्सिडी, 15 जुलाई तक करें अप्लाई

Subsidy For Farmers: पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त (pm kisan 14th installment) से पहले किसानों को बड़ी खुशखबरी मिल गई है. अब राज्य सरकार ने ऐलान करते हुए बताया है कि किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी का फायदा मिलेगा.

PM Kisan: किसानों को मिल गया तोहफा, अब सरकार दे रही 50 फीसदी सब्सिडी, 15 जुलाई तक करें अप्लाई

Horticulture Mission: केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government) की तरफ से किसानों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त (pm kisan 14th installment) से पहले किसानों को बड़ी खुशखबरी मिल गई है. अब राज्य सरकार ने ऐलान करते हुए बताया है कि किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी का फायदा मिलेगा और अगर कोई भी किसान इसका फायदा लेना चाहता है तो उसके पास में 15 जुलाई तक का समय है. आप 15 जुलाई तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इसका फायदा किन लोगों को मिलेगा. 

मिलेगी 50 फीसदी की सब्सिडी
बिहार सरकार ने किसानों को तोहफा दे दिया है. राज्य सरकार ने बताया है कि अब से किसानों को फलदार पौधों पर सब्सिडी का फायदा मिलेगा. राष्ट्रीय बागवानी मिशन और मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना तहत किसानों को 50 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी. 

किस तरह की फसलों पर मिलेगी सब्सिडी?
अगर आप आम, आमरूद, लीची, आंवला और कलहल जैसे पौधों की खेती करते हैं तो आपको इस पर सब्सिडी का फायदा मिलेगा. किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. इसके अलावा बागवानी फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. 

कई सालों तक कर सकते हैं कमाई
राज्य सरकार ने बताया है कि बागवानी फसल से किसान से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. किसान एक बार पौधा लगाकर के इससे कई सालों तक कमाई कर सकते हैं. 

बिहार सरकार ने किया ट्वीट
बिहार सरकार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय ने ट्वीट में कहा, राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत कृषकों को फलदार पौधों पर 50 फीसदी अनुदान मिलेगा. 

15 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान उद्यान विभाग की वेबसाट horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 15 जुलाई तक है. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए प्रखंड के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अथवा अपने जिला के सहायक निर्देशक उद्यान से संपर्क करें. 

Trending news