Multibagger Stock: एक साल में 1400 से 6500 के पार पहुंचा स्टॉक, पैसा लगाने वालों की हुई मौज, 366% मिला रिटर्न
Advertisement
trendingNow12107237

Multibagger Stock: एक साल में 1400 से 6500 के पार पहुंचा स्टॉक, पैसा लगाने वालों की हुई मौज, 366% मिला रिटर्न

Multibagger Return: आज हम आपको एक ऐसे फार्मा स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों के पैसे के सिर्फ एक साल में 3.5 गुने से भी ज्यादा बढ़ा दिया है. इस शेयर का नाम न्यूलैंड लेबोरेटरीज (Neuland Lab's share price) है.

Multibagger Stock: एक साल में 1400 से 6500 के पार पहुंचा स्टॉक, पैसा लगाने वालों की हुई मौज, 366% मिला रिटर्न

Multibagger Penny Stock: शेयर मार्केट (Share Market) में बड़ी गिरावट के बीच में कई स्मॉलकैप स्टॉक्स ने निवेशकों को बंपर रिटर्न (multibagger return) दिया है. आज हम आपको एक ऐसे फार्मा स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों के पैसे के सिर्फ एक साल में 3.5 गुने से भी ज्यादा बढ़ा दिया है. इस शेयर का नाम न्यूलैंड लेबोरेटरीज (Neuland Lab's share price) है. आज गिरावट के बीच में न्यूलैंड लेबोरेटरीज का स्टॉक 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.

अगर पिछले एक साल का चार्ट देखेंगे तो स्टॉक ने इस अवधि में 366.06 फीसदी का रिटर्न दिया है. 13 फरवरी 2023 को इस शेयर की कीमत 1403 के लेवल पर थी. वहीं, एक साल में ये स्टॉक 5,136.75 रुपये बढ़ा है. आज के कारोबार के बाद ये स्टॉक 6,540.00 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. 

5 साल में 5,955.20 रुपये बढ़ा शेयर

स्मॉल-कैप फार्मा स्टॉक न्यूलैंड लैब के शेयर की कीमत ने पिछले 5 सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. फरवरी 2019 में ये फार्मा शेयर 584 रुपये के लेवल पर था. वहीं, अब ये शेयर 6500 के स्तर को भी पार कर गया है. इसका हिसाब से स्टॉक ने निवेशकों के लिए 1,018.33 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 

YTD अवधि में 24% का रिटर्न

अगर YTD समय का चार्ट देखेंगे तो इस अवधि में न्यूलैंड लेबोरेटरीज का शेयर 23.80 फीसदी बढ़ा है. 1 जनवरी से अबतक इस स्टॉक में 1,257.45 रुपये की तेजी देखने को मिली है. 

6 महीने में शेयर 61 फीसदी बढ़ा

अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में पैसा लगाया होता तो उसका पैसा अबतक 61.67 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया होता. सिर्फ 6 महीने में इस शेयर की कीमत में 2,494.70 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं, एक महीने में स्टॉक 15.88 फीसदी बढ़ा है. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 6,914.10 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 1,362.65 रुपये है. 

कैसा रहा कंपनी का तिमाही रिजल्ट?

दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 166.42 फीसदी बढ़कर 81.39 करोड़ पर पहुंच गया है. वहीं, कंपनी की सेल 45.90 फीसदी बढ़कर 392.83 करोड़ पर पहुंच गई. वहीं, पिछले तिमाही से तुलना करें तो कंपनी के रेवेन्यू में 5.97 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा नेट प्रॉफिट 8.8 फीसदी गिरा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news