Rakesh Jhunjhunwala Death Live Update: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर Akasa Air ने दिया बयान, कहा- उनकी विरासत और भरोसे का करेंगे सम्मान
Rakesh Jhunjhunwala Death: शेयर मार्केट के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है. वो 62 साल के थे. रविवार सुबह उनका निधन हुआ. उन्हें भारत का 'वॉरेन बफे' कहा जाता था.
Written ByZee News Desk|Last Updated: Aug 14, 2022, 09:50 PM IST
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने रविवार को आरोप लगाया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुलपति (वीसी) तारिक मंसूर ने राष्ट्रीय ध्वज लेने के लिए उनसे मिलने से इनकार कर दिया. तारिक मंसूर से हमने कांटैक्ट करने की कोशिश लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.
13:10 PM
उफनती यमुना में युवक ने लगाई छलांग, बोट क्लब की टीम ने बचाया
दिल्ली के कश्मीरी गेट फ्लाईओवर से उफनती यमुना में छलांग लगाने वाले युवक को बोट क्लब की टीम ने सुरक्षित बचा लिया है. पूर्वी दिल्ली जिला बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि बीती रात बोट क्लब को पुलिस से सूचना मिली थी एक शख ने कश्मीरी गेट फ्लावर से यमुना में छलांग लगा दी है. सूचना मिलते ही बोट क्लब की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. यमुना में छानबीन शुरू की तो युवक मेट्रो पिलर के पास दिखाई दिया, जिसे तुरंत बाहर निकाला गया और उसे प्राथमिक उपचार देकर तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया.
13:03 PM
गौतम अडाणी ने झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि दी
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर देश के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी और खनन कारोबारी अनिल अग्रवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अडाणी ने ट्वीट किया कि भारत के सबसे महान निवेशक के असामयिक निधन से बेहद दुखी हूं. झुनझुनवाला ने अपने शानदार विचारों से एक पूरी पीढ़ी को हमारे इक्विटी बाजारों में विश्वास करने के लिए प्रेरित किया. मैं और देश उन्हें सदैव याद रखेंगे.
Extremely saddened by the untimely passing away of the most legendary investor that India has had. Shri Jhunjhunwala inspired an entire generation to believe in our equity markets with his brilliant views. We will miss him. India will miss him but we will never forget him. RIP pic.twitter.com/XrOBM3t0nG
राकेश झुनझुनवाला का एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने उनकी मौत पर दुख जताते हुए ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया. कंपनी की ओर से कहा गया, ' आज सुबह राकेश झुनझुनवाला के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. हम झुनझुनवाला के परिवार और दोस्तों के लिए प्रार्थना करते हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले. अकासा में हम झुनझुनवाला को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने हम पर जल्दी विश्वास किया और विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए हम पर भरोसा बनाए रखा. झुनझुनवाला में एक अजेय भावना थी, जो भारतीय हर चीज के बारे में गहराई से भावुक थे और हमारे कर्मचारियों और ग्राहकों की भलाई के लिए बहुत ध्यान रखते थे. अकासा एयर राकेश झुनझुनवाला की विरासत, मूल्यों और हम पर किए विश्वास का सम्मान करेगी.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद दलाल स्ट्रीट के बिग बुल के रूप में एक युग का अंत हुआ है. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना.'
राकेश झुनझुनवाला का जन्म 1060 में हुआ था. उन्होंने चार्टर्ड अकाउटेंट की पढ़ाई की थी. उन्हें भारतीय शेयर बाजार का ‘बिग बुल’ भी कहा जाते है. उन्होंने साल 1985 में 5000 रुपये से ट्रेडिंग कारोबार की शुरुआत की थी. उनकी संपत्ति करीब 500 करोड़ डॉलर यानी 40 हजार करोड़ रुपये के आसपास की है.
11:29 AM
हेमंत बिस्वा सरमा ने जताया शोक
असम CM हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'प्रमुख निवेशक और उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने स्टॉक ब्रोकिंग के क्षेत्र में एक विरासत छोड़ी है और युवा निवेशकों और उद्यमियों की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.'
"Deeply saddened by sudden demise of prominent investor & industrialist Rakesh Jhunjhunwala ji. He has left a legacy in arena of stock broking & will remain an inspiration for generations of young investors& entrepreneurs. My condolences to the bereaved family,":Assam CM HB Sarma pic.twitter.com/AppgSLMVxH
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है. उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'
Anguished to learn about the passing away of Rakesh Jhunjhunwala Ji. His vast experience and understanding of the stock market have inspired countless investors. He will always be remembered for his bullish outlook. My deepest condolences to his family. Om Shanti Shanti.
आज शाम 5.30 बजे शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
10:55 AM
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'राकेश झुनझुनवाला जी न केवल एक अच्छे बिजनेस थे, बल्कि उन्होंने भारत की विकास गाथा में लगन से निवेश किया था. उन्हें भारत को नई एयरलाइन 'अकासा एयरलाइन' देने के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'
Sh Rakesh Jhunjhunwala Ji was not only an astute businessman, but also passionately invested in India’s growth story. He will be remembered for giving India its new airline @AkasaAir after more than a decade. My deepest condolences to his family & loved ones.
राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख जताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे. वो एक साहसिक जोखिम लेने वाले निवेशक थे. उन्हें शेयर मार्केट की शानदार समझ थी. मैं हमारे बीच हुई कई बातचीत को याद कर रही हूं. उन्हें भारत की ताकत और क्षमताओं में दृढ़ विश्वास था.'
Shri Rakesh Jhunjhunwala is no more. Investor, bold risk taker, masterly understanding of the stock market, clear in communication- a leader in his own right. Fondly remember several conversations we’ve had. Had strong belief in India’s strength and capabilities. Condolences
राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे. वो अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं. वो भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे. उनका जाना दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
Rakesh Jhunjhunwala was indomitable. Full of life, witty and insightful, he leaves behind an indelible contribution to the financial world. He was also very passionate about India’s progress. His passing away is saddening. My condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/DR2uIiiUb7
राकेश झुनझुनवाला लंबे वक्त से बीमार थे. उन्हें सुबह मुंबई के Breach Candy हॉस्पिटल में लाया गया था. यहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्हें रविवार सुबह 6.45 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.