Business News Live: अशोक लेलैंड का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 803 करोड़ रुपये पर
Advertisement
trendingNow11707146

Business News Live: अशोक लेलैंड का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 803 करोड़ रुपये पर

Business News Live Updates: डाउ जोंस 140.05 अंक ग‍िरकर 33,286.60 अंक पर आ गया. नैस्‍डैक 63 अंक चढ़कर 12,720.80 अंक पर बंद हुआ. वहीं, S&P 500 4,192.63 के आंकड़े पर पहुंच गया.

Business News Live: अशोक लेलैंड का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 803 करोड़ रुपये पर
LIVE Blog

Stock Market News LIVE: सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी देखने को म‍िल रही है। SGX Nifty हरे न‍िशान के साथ 18,364 अंक पर ट्रेड कर रहा है. एशियाई मार्केट की बात करें तो जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी पहले के मुकाबले मजबूत स्‍थ‍ित‍ि में है. डाउ जोंस में ग‍िरावट जबक‍ि S&P और नैस्‍डैक में तेजी देखने को म‍िल रही है.

डाउ जोंस 140.05 अंक ग‍िरकर 33,286.60 अंक पर आ गया. नैस्‍डैक 63 अंक चढ़कर 12,720.80 अंक पर बंद हुआ. वहीं, S&P 500 4,192.63 के आंकड़े पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को BSE सेंसेक्स 234 अंक चढ़कर 61,963 पर और निफ्टी 111 अंक ऊपर 18,314 पर बंद हुए थे.

23 May 2023
18:22 PM

सोना 350 रुपये टूटा
वैश्चिक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 350 रुपये के नुकसान के साथ 60,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. मंगलवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में गिरावट रही.

18:21 PM

अशोक लेलैंड का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 803 करोड़ रुपये पर
वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड का जनवरी-मार्च, 2023 की तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 802.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 157.85 करोड़ रुपये रहा था. अशोक लेलैंड की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 13,202.55 करोड़ रुपये हो गई जबकि जनवरी-मार्च 2022 की तिमाही में यह 9,926.97 करोड़ रुपये रही थी..

13:05 PM

एसजेवीएन को चौथी तिमाही में 17 करोड़ का शुद्ध लाभ
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 17.21 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की जनवरी-मार्च तिमाही में उसने 7.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.

11:30 AM

मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख कंपनियों के उद्योगपतियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रौद्योगिकी, कौशल और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भारतीय उद्योग के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया. मोदी अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण के तहत सोमवार को सिडनी पहुंचे. इस दौरान वह अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ बातचीत करेंगे.

10:49 AM

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे चढ़ा
विदेशी कोषों की लिवाली और घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की तेजी के साथ 82.81 के स्तर पर पहुंच गया.

09:47 AM

न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
ADANI ENT
ADANI PORTS
BPCL
BRITANNIA
INFOSYS

न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
APOLLO HOSPITAL
TITAN
KOTAK BANK
CIPLA
M&M

09:43 AM

सेंसेक्‍स से टॉप गेनर शेयर
इंफोस‍िस
बजाज फ‍िनसर्व
इंडसइंड बैंक
बजाज फाइनेंस
एचसीएल टेक्‍नोलॉजी

सेंसेक्‍स से टॉप लूजर शेयर
कोटेक बैंक
टाइटन
नेस्‍ले इंड‍िया
भारती एयरटेल
टाटा मोटर्स

09:22 AM

शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी
लगातार दूसरे कारोाबरी सत्र में शेयर बाजार में तेजी देखी गई. मंगलवार सुबह सेंसेक्‍स 100 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 62,098.16 अंक पर खुला. बाद में इसमें और तेजी देखी गई. इसी तरह न‍िफ्टी सूचकांक 18,362.90 अंक पर खुला. शुरआती कारोबार में बैंक‍िंग शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

08:42 AM

आज से बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट
रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया के आदेश के अनुसार आज से 2000 रुपये के नोट को 23 मई यानी आज से बैंकों में जमा करने और बदलने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं तो आप अपने नजदीकी क‍िसी भी बैंक में जाकर नोट बदल सकते हैं. आबीआई गवर्नर ने लोगों से अपील की क‍ि नोट बदलने को लेकर क‍िसी तरह की जल्दबाजी नहीं करें.

Trending news