Business News: दुनियाभर के बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों के दम पर यह उम्मीद की जा रही है कि शेयर बाजार में आज तेजी रहेगी. गुरुवार सुबह में स्टॉक मार्केट ने जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार शुरू किया था लेकिन कारोबारी सत्र के अंत में इसमें गिरावट देखी गई.
Trending Photos
Share Market Today: शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से चल रही गिरावट पर आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन विराम लग सकता है. दुनियाभर के बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों के दम पर यह उम्मीद की जा रही है कि शेयर बाजार में आज तेजी रहेगी. गुरुवार सुबह में स्टॉक मार्केट ने जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार शुरू किया था लेकिन कारोबारी सत्र के अंत में इसमें गिरावट देखी गई. SGX Nifty में भी मजबूती दिखाई दे रही है.
दुनियाभर के स्टॉक मार्केट में लिवाली का माहौल चल रहा है, इससे बाजार को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. एशियाई बाजार की बात करें तो जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. अमेरिकी बाजार में भी मजबूती है. Dow Jones 115 अंक चढ़कर 33,535 पर पहुंच गया. वहीं, Nasdaq 188 अंक की तेजी के साथ 12,688.80 अंक पर कारोबार कर रहा है.