Business News Today: दुनियाभर के शेयर बाजार में गिरावट के बीच SGX Nifty लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहा है. यह गिरकर 18300 के स्तर पर आ गया. कोरिया के कोस्पी और हेंगसेंग इंडेक्स भी टूट गए. डाउ जोंस 55.69 अंक गिरकर 33,618.69 के स्तर पर आ गया.
Trending Photos
Share Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में लिवाली के दम पर जबरदस्त तेजी देखी गई. इसके बाद लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ कारोबार शुरू किया. दुनियाभर के शेयर बाजार में गिरावट के बीच SGX Nifty लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहा है. यह गिरकर 18300 के स्तर पर आ गया. कोरिया के कोस्पी और हेंगसेंग इंडेक्स भी टूट गए. डाउ जोंस 55.69 अंक गिरकर 33,618.69 के स्तर पर आ गया. वहीं, नेस्डैक 21.50 चढ़कर 12,256.92 अंक पर आ गया. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 709 अंक चढ़कर 61,763.31 पर और निफ्टी 202 अंक की मजबूती के साथ 18,271 पर बंद हुआ.