Business News Live Update: बॉन्ड म्यूचुअल फंड में अप्रैल में 1.06 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश
Advertisement
trendingNow11696164

Business News Live Update: बॉन्ड म्यूचुअल फंड में अप्रैल में 1.06 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश

Business News Today: शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई और सेंसेक्स 117 अंक चढ़कर 62,021 पर और निफ्टी 14 अंक की मजबूती के साथ 18,311 पर पहुंच गया.

Business News Live Update: बॉन्ड म्यूचुअल फंड में अप्रैल में 1.06 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश
LIVE Blog

Share Market Today: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे नरमी के संकेत के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी देखी गई. कर्नाटक चुनाव रिजल्ट के पर‍िणाम के बाद शेयर बाजार हरे न‍िशान में कारोबार करता द‍िखाई द‍िया. दुन‍ियाभर के बाजार में भी ग‍िरावट देखी जा रही है. डाउ जोंस (DOW JONES) 9 अंक की ग‍िरावट के साथ 33,300.62 अंक पर और नैस्‍डैक 43.77 अंक ग‍िरकर 12,284.74 अंक पर आ गया.

SGX Nifty में ग‍िरावट
SGX Nifty में भी ग‍िरावट देखी जा रही है और यह 44 अंक ग‍िरकर 18,280 अंक ट्रेड कर रहा है. जापान का निक्केई हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहा है. इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई और सेंसेक्स 117 अंक चढ़कर 62,021 पर और निफ्टी 14 अंक की मजबूती के साथ 18,311 पर पहुंच गया.

15 May 2023
20:55 PM

लगातार तीसरे महीने निर्यात घटा
देश के निर्यात में लगातार तीसरे महीने गिरावट रही और यह अप्रैल, 2023 में सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत घटकर 34.66 अरब डॉलर पर आ गया. हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा कम होकर 20 माह में सबसे कम 15.24 डॉलर रह गया.

16:41 PM

बॉन्ड म्यूचुअल फंड में अप्रैल में 1.06 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश
मार्च में भारी निकासी के बाद ऋण या बॉन्ड म्यूचुअल फंड (निश्चित आय वाले फंड) में अप्रैल में जोरदार फ्लो हुआ. इस दौरान इन योजनाओं ने 1.06 लाख करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें नकदी योजनाओं की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

14:06 PM

SEBI ने कहा-कंपन‍ियों की जांच का आरोप न‍िराधार
अडानी-ह‍िंडनबर्ग मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में स‍िक्‍योर‍िटी एंड एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंड‍िया (SEBI) की तरफ से जवाब द‍िया गया. सेबी की तरफ से दायर हलफनामे में कहा गया क‍ि उस पर यह आरोप न‍िराधार है क‍ि सेबी 2016 से अडानी कंपनियों की जांच कर रही है. सेबी ने कहा 2016 के बाद किसी भी अडानी कंपनी की जांच नहीं की गई.

13:04 PM

महंगाई के मोर्चे पर राहत, WPI घटकर -0.92% पर आई
महंगाई की मार झेल रही जनता के ल‍िए राहत की खबर है. थोक महंगाई दर अप्रैल में -0.92 फीसदी रही, जोकि पिछले महीने 1.34 फीसदी रही थी. जुलाई, 2020 के बाद यह पहला मौका है, जब थोक महंगाई के आंकड़े निगेटिव में आई है. इस दौरान फूड इनफ्लेशन भी घटकर 0.17 फीसदी रही, जोकि मार्च में 2.32 फीसदी रही थी.

11:32 AM

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे गिरा
विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की गिरावट के साथ 82.24 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि एक ओर अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और दूसरी ओर घरेलू शेयर बाजारों में तेजी तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है.

10:53 AM

DGCA को आज जवाब सौंप सकती है Go First
एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट को लेकर लगातार अपडेट आ रहे हैं. आर्थिक तंगी से जूझ रही गो फर्स्‍ट के ल‍िए एविएशन रेगुलेटर DGCA को जवाब सौंपने का आज आख‍िरी द‍िन है. DGCA ने उड़ाने रोकने को लेकर 15 मई तक जवाब मांगा था. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि Go First की तरफ से आज जवाब दाख‍िल क‍िया जा सकता है.

10:10 AM

न‍िफ्टी के टॉप गेनर
TATA MOTORS
EICHER MOTORS
BAJAJ-AUTO
ASIAN PAINT
POWER GRID

न‍िफ्टी के टॉप लूजर
CIPLA
ADANI ENT
INDUSIND BANK
TATA STEEL
ADANI PORTS

09:58 AM

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर
टाटा मोटर्स
टेक मह‍िंद्रा
इंफोस‍िस
ह‍िन्‍दुस्‍तान ल‍िवर
एश‍ियन पेंट

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर
इंडसइंड बैंक
सनफॉर्मा
मारुत‍ि सुजुकी
र‍िलायंस
एनटीपीसी

09:20 AM

सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में तेजी
ग्‍लोबल मार्केट में म‍िल रही ग‍िरावट का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर द‍िखाई नहीं द‍िया. कारोबारी सत्र की शुरुआत सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ने ही हरे न‍िशान के साथ की. सेंसेक्‍स 120 प्‍वाइंट की तेजी के साथ 62,157.10 अंक पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी सूचकांक 18,339.30 अंक पर खुला. शुरुआती कारोबार में ऑटो सेक्‍टर के शेयर में तेजी दर्ज की गई.

08:30 AM

सरकार इस महीने 2 बार बांटेगी राशन
सरकार की तरफ से इस महीने यानी मई में दो महीने का राशन बांटने का फैसला क‍िया गया है. यह राशन सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकान से दो अलग-अलग तारीख को व‍ितर‍ित क‍िया जाएगा. हर‍ियाणा सरकार की तरफ से राज्‍य के 31 लाख 87 हजार 107 कार्ड धारकों को मई महीने में दो बार चीनी, गेहूं और चावल व‍ितर‍ित क‍िया जाएगा. यह राशन अप्रैल और मई दोनों महीने का होगा.

07:42 AM

घरों की ब‍िक्री में भारी उछाल
देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में जबरदस्‍त इजाफा दर्ज क‍िया गया है. बीते वित्त वर्ष (FY 2023) में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपये रही है. रियल एस्टेट फर्म एनारॉक की तरफ से बताया गया क‍ि घरों की भारी मांग और कीमत बढ़ने से इसमें तेजी आई है.

07:33 AM

क्रूड के रेट में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट आई
चांदी में 7% की साप्‍ताह‍िक कमजोरी, 6 हफ्ते में निचले स्तर पर कीमतें
बीते हफ्ते डॉलर इंडेक्स में रिकवरी, बेस मेटल्स की गिरावट का असर
डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई, 102.50 के पार 5 हफ्ते के ऊंचे स्तर पर
चीन में कमोडिटीज के कमजोर इंपोर्ट्स आंकड़ों से बेस मेटल्स में गिरावट

Trending news