Business News Live: एलन मस्‍क दुन‍िया के सबसे अमीर शख्‍स, एलपीजी स‍िलेंडर हुआ सस्‍ता; पेट्रोल-डीजल में भी राहत
Advertisement
trendingNow11719699

Business News Live: एलन मस्‍क दुन‍िया के सबसे अमीर शख्‍स, एलपीजी स‍िलेंडर हुआ सस्‍ता; पेट्रोल-डीजल में भी राहत

Business News: महीने के पहले द‍िन यानी 1 जून को एलपीजी स‍िलेंडर से लेकर पेट्रोल-डीजल तक के रेट में राहत देखी जा रही है. तेल कंपन‍ियों की तरफ से कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर के रेट में बड़ी कटौती की गई है. इसके अलावा एटीएफ के दाम ग‍िरने से हवाई यात्रा सस्‍ती हो सकती है.

Business News Live: एलन मस्‍क दुन‍िया के सबसे अमीर शख्‍स, एलपीजी स‍िलेंडर हुआ सस्‍ता; पेट्रोल-डीजल में भी राहत
LIVE Blog

Business News Live Updates: शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन ग‍िरावट देखने को म‍िल रही है. बुधवार को भी सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल न‍िशान के साथ बंद हुए थे. ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे म‍िले-जुले संकेतों से सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी पर आज दवाब देखने को म‍िलने की उम्‍मीद जताई गई थी. SGX NIFTY 50 अंक टूटकर 18,614 अंक पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले डाउ जोंस में 134.51 अंक की ग‍िरावट आई और यह 32,908.30 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह नैस्‍डैक 82 अंक की कमजोरी के साथ 12,935.30 अंक पर पहुंच गया. एश‍ियाई मार्केट में जापान का न‍िक्‍केई 209.90 अंक की मजबूती के साथ 31,097.80 पर बंद होने में कामयाब रहा. कोर‍िया का कोस्‍पी ग‍िरकर 2,566.78 प्‍वाइंट पर पहुंच गया. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्‍स 347 अंक टूटकर 62,622 पर और न‍िफ्टी 99 अंक की ग‍िरावट के साथ 18,534.40 अंक पर बंद हुआ.

01 June 2023
14:16 PM

विनिर्माण गतिविधियां 31 महीने के उच्च स्तर पर
देश में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां मई, 2023 में और बढ़कर 31 माह के उच्चस्तर पर पहुंच गई हैं. एक मासिक सर्वे में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई. सर्वे में कहा गया है कि नए ऑर्डर बढ़ने, अनुकूल बाजार परिस्थितियों की वजह से समीक्षाधीन महीने में रोजगार के भी अधिक अवसर पैदा हुए हैं.

12:13 PM

सोने-चांदी में ग‍िरावट
सोने-चांदी की कीमत में चल रही उठा-पटक के बीच गुरुवार को सोने और चांदी में ग‍िरावट दर्ज की गई. एमसीएक्‍स (MCX) पर गुरुवार को सोना 314 रुपये ग‍िरकर 59884 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 255 रुपये लुढ़कर 71847 रुपये पर ट्रेंड कर रही है. सर्राफा बाजार में सोना 277 रुपये टूटकर 60113 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया. हालांक‍ि यहां चांदी में तेजी देखी गई और यह 71,000 के पार 71350 रुपये पर पहुंच गया.

11:23 AM

मई में विनिर्माण गतिविधियों 31 माह के उच्चस्तर पर
देश में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां मई, 2023 में बढ़कर 31 माह के उच्चस्तर पर पहुंच गई हैं. एक सर्वे में कहा गया कि नए ऑर्डर बढ़ने, अनुकूल बाजार परिस्थितियों की वजह से समीक्षाधीन महीने में रोजगार के भी अधिक अवसर पैदा हुए हैं. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया का विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) अप्रैल के 57.2 से बढ़कर मई में 58.7 हो गया. यह क्षेत्र की सेहत में अक्टूबर, 2020 के बाद सबसे मजबूत सुधार है.

10:34 AM

एलन मस्‍क दुन‍िया के सबसे अमीर शख्‍स
दुन‍िया के अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में बड़ा फेरबदल हुआ है. दुन‍िया की सबसे अमीर शख्‍स‍ियतों की रेस में एक बार फ‍िर से एलन मस्‍क (Elon Musk) नंबर-1 पर आ गए हैं. उन्‍होंने बर्नार्ड अर्नाल्‍ट को पछाड़कर यह स्‍थान हास‍िल क‍िया है.  ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार ट्रेडिंग में अर्नाल्‍ट की संपत्ति में 2.6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. 

09:39 AM

न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
APOLLO HOSP
DIVIS LAB
ASIAN PAINT
TECH MAHINDRA
BAJAJ-AUTO

न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
COAL INDIA
KOTAK BANK
BHARTI ARTL
BRITANNIA
MARUTI

09:37 AM

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
ह‍िन्‍दुस्‍तान ल‍िवर
एश‍ियन पेंट
टीसीएस
टेक मह‍िंद्रा
एचडीएफसी

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
भारती एयरटेल
कोटेक बैंक
मारुत‍ि
पावरग्र‍िड
एनटीपीसी

09:30 AM

शेयर बाजार में ग‍िरावट
ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले कमजोर संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार की हरे न‍िशान के साथ शुरुआत हुई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 100 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ खुला. इसी तरह न‍िफ्टी 18,579 अंक के स्‍तर पर खुला. हालांक‍ि शुरुआती तेजी के बाद शेयर बाजार में ग‍िरावट का रुख देखा गया और सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्‍स 73 अंक ग‍िरकर 62,549 अंक पर और न‍िफ्टी 18,523 पर कारोबार करते देखा गया.

08:05 AM

पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत
तेल कंपन‍ियों की तरफ से देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. कीमतें पुराने स्‍तर पर ही कायम हैं. हालांक‍ि क्रूड ऑयल के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. द‍िल्‍ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रत‍ि लीटर है.

07:39 AM

एलपीजी स‍िलेंडर हुआ सस्‍ता
महीने के पहले ही द‍िन एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में तेल कंपन‍ियों ने बड़ी कटौती की है. सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 1 जून से कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर 83 रुपये सस्‍ता हो गया है. 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस स‍िलेंडर के ल‍िए अब द‍िल्‍ली में 1773 रुपये देने होंगे. पहले यह स‍िलेंडर 1856.50 रुपये का था. हालांक‍ि घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.

Trending news