Business News: महीने के पहले दिन यानी 1 जून को एलपीजी सिलेंडर से लेकर पेट्रोल-डीजल तक के रेट में राहत देखी जा रही है. तेल कंपनियों की तरफ से कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में बड़ी कटौती की गई है. इसके अलावा एटीएफ के दाम गिरने से हवाई यात्रा सस्ती हो सकती है.
Trending Photos
Business News Live Updates: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ बंद हुए थे. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिले-जुले संकेतों से सेंसेक्स और निफ्टी पर आज दवाब देखने को मिलने की उम्मीद जताई गई थी. SGX NIFTY 50 अंक टूटकर 18,614 अंक पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले डाउ जोंस में 134.51 अंक की गिरावट आई और यह 32,908.30 अंक पर बंद हुआ.
इसी तरह नैस्डैक 82 अंक की कमजोरी के साथ 12,935.30 अंक पर पहुंच गया. एशियाई मार्केट में जापान का निक्केई 209.90 अंक की मजबूती के साथ 31,097.80 पर बंद होने में कामयाब रहा. कोरिया का कोस्पी गिरकर 2,566.78 प्वाइंट पर पहुंच गया. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 347 अंक टूटकर 62,622 पर और निफ्टी 99 अंक की गिरावट के साथ 18,534.40 अंक पर बंद हुआ.