Vaishno Devi, हरिद्वार और मथुरा जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, अक्टूबर में मिलेगी ये सुविधा
Advertisement

Vaishno Devi, हरिद्वार और मथुरा जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, अक्टूबर में मिलेगी ये सुविधा

Indian Railways Tour Package: रेलवे की तरफ से खास पैकेज निकाला गया है, जिसके तहत आप हरिद्वार, मथुरा और अमृतसर से लेकर के वैष्णो देवी (Vaishno Devi) तक के दर्शन कर सकते हैं. 

Vaishno Devi, हरिद्वार और मथुरा जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, अक्टूबर में मिलेगी ये सुविधा

IRCTC Tour Package 2023: रेलवे (Railway package) की तरफ से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं. अब रेलवे आपको धार्मिक यात्रा करा रहा है. रेलवे की तरफ से खास पैकेज निकाला गया है, जिसके तहत आप हरिद्वार, मथुरा और अमृतसर से लेकर के वैष्णो देवी (Vaishno Devi) तक के दर्शन कर सकते हैं. IRCTC के इस पैकेज के तहत आप अक्टूबर महीने में सफर कर सकते हैं. IRCTC ने पैकेज की डिटेल्स के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. 

चेक करें पैकेज की डिटेल्स-

>> पैकेज का नाम - उत्तर भारत देवभूमि यात्रा (Uttar Bharat Devbhoomi Yatra)
>> कितने दिन का होगा पैकेज - 8 रात/9 दिन 
>> कब से शुरू हो रहा है टूर - 28 अक्टूबर 2023
>> बोर्डिंग और डीबोर्डिंग प्वाइंट - पुणे - लोनावाला - करजत - कल्याण - वसई रोड - वापी - सूरत - वडोदरा

इस पैकेज के तहत आपको कौन-कौन सी डेस्टिनेशन घूमने का मौका मिलेगा- 

>> हरिद्वार - ऋषिकेश, हर की पौड़ी, गंगा आरती
>> अमृतसर - गोल्डन टेम्पल, अटारी बाघा बॉर्डर
>> कटरा - माता वैष्णों देवी दर्शन
>> मथुरा - कृष्ण जन्म भूमि, वृदांवन

कितना आएगा खर्च?

इस पैकेज की खर्च की बात की जाए तो इकोनॉमी क्लास (स्लीपर) में सफर करने वाले यात्रियों को 15300 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके अलावा कंफर्ट क्लास (थर्ड एसी) क्लास वाले यात्रियों को 27200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. वहीं, डीलक्स क्लास (सेकेंड एसी) में सफर करने वाले यात्रियों को 32900 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. 

इकोनॉमी क्लास में सफर करने वाले

इकोनॉमी क्लास (स्लीपर) में सफर करने वाले यात्रियों को ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड मील की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा नॉन एसी होटल में डबल और ट्रिपल शेयरिंग में रहने को मिलेगा. साथ ही नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी. 

कंफर्ट क्लास (थर्ड एसी)

कंफर्ट क्लास (थर्ड एसी) में सफर करने वाले यात्रियों को ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड मील की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही एसी होटल में डबल और ट्रिपल शेयरिंग में होटल में रहने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा होगी. 

मिलेगा वेज खाना

खाने की बात की जाए तो ऑनबोर्डिंग और ऑफ बोर्डिंग मील में वेज खाना ही मिलेगा. 

चेक करें लिंक 

इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक tinyurl.com/WZBG08 पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको इस पैकेज की पूरी जानकारी डिटेल में मिल जाएगी. 

Trending news