IRCTC Ticket Booking: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में ट्रेन की कंफर्म टिकट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इसके बाद भी टिकट कंफर्म नहीं होता. आइए आज आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताते हैं, जिनसे टिकट को कंफर्म कर सकते हैं.
Trending Photos
Confirm Train Ticket Booking: फेस्टिवल सीजन में हर किसी की तमन्ना होती है कि वह यह समय अपने परिवार के साथ बिताए. ऐसे में इन दिनों ट्रेनों में भारी भीड़ लग जाती है. इस दौरान सबसे अहम बात टिकट के कंफर्म होने की होती है. इस सीजन में अचानक बुक किया गया कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कई लोग दूसरे साधन से घर जाने का प्रयास करते हैं या मन मारकर रह जाते हैं. ऐसें आज आपको बताएंगे कि कैसे कंफर्म रेल टिकट पाया जा सकता है, फिर भले ही आप तत्काल ट्रेन टिकट क्यों न बुक कर रहे हों.
प्रोफाइल में बदलाव
IRCTC से तत्काल टिकट बुकिंग करने से पहले अपनी प्रोफाइल में कुछ बदलाव करने होंगे. इससे फायदा यह होगा कि तत्काल टिकट बुकिं करते समय सभी चीजें दोबारा नहीं भरनी होगी. इसके लिए सबसे पहले IRCTC की साइट पर Login करें. इसके बाद My Profile Option में जाकर मास्टर लिस्ट बनाएं. इसके लिए आपको सभी यात्रियों की डिटेल दर्ज करनी होगी. मास्टर लिस्ट बनने से आपका काफी समय बच जाएगा.
टिकट बुकिंग टाइमिंग
इसके बाद टिकट बुकिंग के समय की जानकारी एकत्रित करें. जैसे कि एसी तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुआत सुबह 10 बजे से होती है और स्लीपर क्लास की बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है. आप बुकिंग शुरू होने से पहले ही साइट पर लॉगिन करके बैठ जाएं.
मास्टर लिस्ट
बुकिंग शुरू होते ही आप डिटेल भरना शुरू कर दें, क्योंकि आपके पास मास्टर लिस्ट पहले से तैयार हैं तो यात्रियों की डिटेल भरने में जाने वाला समय आपका बच जाएगा, क्योंकि तत्काल टिकट बुकिंग में समय काफी मायने रखता है.
पेमेंट मोड
मास्टर लिस्ट सेलेक्ट करते ही सभी यात्रियों की डिटेल ऑटोमेटिक भर जाएगी. आखिर में आपको टिकट के लिए पेमेंट करने के ऑप्शन मिलेंगे. आप अन्य पेमेंट मोड को छोड़कर UPI से पैसें जमा करें, क्योंकि UPI पेमेंट करने का सबसे तेज मीडियम है. पेमेंट करते ही आपके बुकिंग का काम तेजी से पूरा हो जाएगा और टिकट बुक होने के चांस कई गुना बढ़ जाएंगे.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर