इस सरकारी बैंक ने पहले दी खुशखबरी, फ‍िर सुनाई ऐसी खबर क‍ि परेशान हो गए कस्‍टमर
Advertisement
trendingNow11970798

इस सरकारी बैंक ने पहले दी खुशखबरी, फ‍िर सुनाई ऐसी खबर क‍ि परेशान हो गए कस्‍टमर

Indian Overseas Bank: बैंक की वेबसाइट के अनुसार 60 साल या ज्‍यादा की उम्र वाले सीन‍ियर स‍िटीजन को 0.50 परसेंट का अतिरिक्त ब्याज म‍िलेगा. 80 साल या ज्‍यादा की उम्र वाले सुपर सीन‍ियर स‍िटीजन को 0.75% का एक्‍सट्रा ब्याज म‍िलेगा.

इस सरकारी बैंक ने पहले दी खुशखबरी, फ‍िर सुनाई ऐसी खबर क‍ि परेशान हो गए कस्‍टमर

FD Interest Rates: अगर आपका अकाउंट इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के द‍िग्‍गज बैंक की तरफ से 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर में इजाफा क‍िया गया है. बैंक ने एफडी पर ब्‍याज दर बढ़ाने का नोट‍िफ‍िकेशन 15 नवंबर को जारी क‍िया था. आईओबी (IOB) ने एक साल से दो साल (444 दिन को छोड़कर) की एफडी पर ब्‍याज दर में 30 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया है. दूसरी तरफ बैंक ने 444 दिन वाली एफडी के ब्‍याज में 15 बेस‍िस प्‍वाइंट की कमी की है.

इस टेन्‍योर पर 5.35 परसेंट का ब्‍याज

बैंक 7-29 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 4 परसेंट का ब्याज देना जारी रखेगा. 30-90 दिन वाली एफडी पर 4.25 परसेंट का ब्याज द‍िया जाएगा. 91-179 दिन की एफडी के लिए 4.50 परसेंट और 180-269 दिन की एफडी पर 4.95 परसेंट का ब्याज द‍िया जा रहा है. 270 दिन से लेकर एक साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 5.35 परसेंट का ब्‍याज म‍िलेगा. एक साल से दो साल की एफडी पर ब्‍याज दर 6.80% की है. यह पहले 6.50% पर थी, अब इसमें बैंक ने 30 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है.

444 दिन की एफडी पर ब्‍याज घटाया
इंडियन ओवरसीज बैंक दो से तीन साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 6.80% का ब्याज देता रहेगा. 444 दिन की एफडी पर 7.10% का ब्‍याज म‍िलेगा. पहले यह दर 7.25% थी, अब इसमें 15 बेस‍िस प्‍वाइंट की कमी की गई है. बैंक की तरफ से तीन साल या इससे ज्‍यादा की एफडी पर 6.50% की दर से ब्याज म‍िलेगा. बैंक की तरफ से टैक्स सेवर एफडी पर ब्याज दर 6.50 परसेंट की रहेगी.

सीन‍ियर स‍िटीजन को यह फायदा
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 60 साल या इससे ज्‍यादा की उम्र वाले सीन‍ियर स‍िटीजन को 0.50 परसेंट का अतिरिक्त ब्याज म‍िलेगा. इसके अलावा 80 साल या इससे ज्‍यादा की उम्र वाले सुपर सीन‍ियर स‍िटीजन को 0.75% का एक्‍सट्रा ब्याज म‍िलेगा. स‍ितंबर में खत्‍म हुई त‍िमाही में बैंक ने प‍िछले साल की समान अवध‍ि से 25 प्रत‍िशत ज्‍यादा बेन‍िफ‍िट कमाया. सितंबर, 2023 को खत्‍म तिमाही में नेट प्रॉफ‍िट 625 करोड़ रुपये था, जो क‍ि पिछले साल की समान अवधि में 501 करोड़ रुपये था.

Trending news