Indian Railway: ये है भारत का सबसे लंबा ट्रेन रूट, सफर तय करने में लगते हैं इतने दिन, इंसान बैठे-बैठे थक जाए
Advertisement

Indian Railway: ये है भारत का सबसे लंबा ट्रेन रूट, सफर तय करने में लगते हैं इतने दिन, इंसान बैठे-बैठे थक जाए

Train Ticket Booking: भारत में हर रोज लाखों यात्रियों के जरिए रेलवे से सफर किया जाता है. रेल से सफर करना काफी आरामदायक रहता है. वहीं लंबी दूरी की यात्रा भी रेलवे के जरिए की जा सकती है. भारत में कई रेलवे रूट ऐसे हैं, जो कि काफी लंबे हैं. इनको पूरे करने में एक से दो दिन भी लग जाते हैं.

Indian Railway: ये है भारत का सबसे लंबा ट्रेन रूट, सफर तय करने में लगते हैं इतने दिन, इंसान बैठे-बैठे थक जाए

Train Ticket: भारत का रेल नेटवर्क काफी बड़ा है. यह दुनिया के सबसे लंबे रेल नेटवर्क में से भी एक है. वहीं भारत में हर रोज लाखों यात्रियों के जरिए रेलवे से सफर किया जाता है. रेल से सफर करना काफी आरामदायक रहता है. वहीं लंबी दूरी की यात्रा भी रेलवे के जरिए की जा सकती है. भारत में कई रेलवे रूट ऐसे हैं, जो कि काफी लंबे हैं. इनको पूरे करने में एक से दो दिन भी लग जाते हैं. हालांकि आज हम आपको एक ऐसे रेलवे रूट के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी दूरी को पूरा करने में तीन दिन से ज्यादा का वक्त लग जाता है.

भारतीय रेलवे
अगर ट्रेन लेट हो जाए तो डेस्टिनेशन तक पहुंचने का टाइम बढ़ जाता है. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि आज हम आपको ऐसे रेलवे रूट के बारे में बताने वाले हैं, जो कि भारत में सबसे लंबा ट्रेन रूट है और काफी ज्यादा घंटे सफर करते हुए लगते हैं.

ट्रेन
विवेक एक्सप्रेस (22503) के साथ कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ तक का रूट सबसे लंबा ट्रेन रूट है. इस ट्रेन के रूट में 59 स्टेशन कवर किए जाते हैं. वहीं करीब 80 घंटों में ये ट्रेन अपना सफर पूरा करती है. इस दौरान करीब 4273 किलोमीटर का सफर ट्रेन के जरिए पूरा किया जाता है. ऐसे में तीन दिन से ज्यादा का वक्त इस ट्रेन के सफर में लगता है.

लंबा ट्रेन मार्ग
तीन दिन से ज्यादा के लंबे सफर में इस ट्रेन में यात्रा करते हुए लोग भी बैठे-बैठे थक जाते हैं. यह भारत का सबसे लंबा ट्रेन रूट है. कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ जाने के दौरान इस ट्रेन को करीब 8 राज्यों से होकर गुजरना होता है. वर्तमान में भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे लंबा ट्रेन मार्ग है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news