Tax Collection: बजट से पहले मोदी सरकार के ल‍िए आई बड़ी खुशखबरी, Tax कलेक्‍शन में हुआ जबरदस्‍त इजाफा
Advertisement

Tax Collection: बजट से पहले मोदी सरकार के ल‍िए आई बड़ी खुशखबरी, Tax कलेक्‍शन में हुआ जबरदस्‍त इजाफा

CBDT: टैक्‍स कलेक्‍शन में आई जबरदस्‍त तेजी में टीडीएस (TDS) और कॉरपोरेट अग्रिम कर संग्रह (Corporate Advance Tax Collection) के बेहतर प्रदर्शन का जबरदस्‍त योगदान रहा है.

Tax Collection: बजट से पहले मोदी सरकार के ल‍िए आई बड़ी खुशखबरी, Tax कलेक्‍शन में हुआ जबरदस्‍त इजाफा

Direct Tax Collection: कोव‍िड-19 महामारी के बाद सरकार के ल‍िए खुशखबरी आई है. सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (Gross Direct Tax Collection) मौजूदा फाइनेंश‍ियल ईयर में अब तक 26 प्रतिशत बढ़कर 13.63 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गया है. टैक्‍स कलेक्‍शन में आई जबरदस्‍त तेजी में टीडीएस (TDS) और कॉरपोरेट अग्रिम कर संग्रह (Corporate Advance Tax Collection) के बेहतर प्रदर्शन का जबरदस्‍त योगदान रहा है. एक आधिकारिक बयान में सरकार की तरफ यह जानकारी दी गई.

पर्सनल और कॉरपोरेट टैक्‍स शामिल
जानकारी के अनुसार इनकम टैक्‍स रिफंड के एडजस्‍ट होने के बाद मौजूदा फाइनेंश‍ियल ईयर में अब तक नेट डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन 11.35 लाख करोड़ रुपये रहा है. इसमें पर्सनल और कॉरपोरेट टैक्‍स शामिल हैं. यह बजट में सालभर के ल‍िए निर्धारित लक्ष्य का करीब 80 प्रतिशत है. मौजूदा फाइनेंश‍ियल ईयर के लिए डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन (direct tax collection) का बजट अनुमान 14.20 लाख करोड़ रुपये था.

2.28 लाख करोड़ का रिफंड जारी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से एक बयान में कहा गया क‍ि 17 दिसंबर, 2022 तक 2.28 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए जा चुके हैं, जो एक साल पहले की तुलना में 68 प्रत‍िशत अधिक है. बयान के अनुसार 13,63,649 करोड़ रुपये के सकल संग्रह में कॉरपोरेट टैक्‍स 7.25 लाख करोड़ रुपये और व्यक्तिगत आयकर (PIT) 6.35 लाख करोड़ रुपये शामिल है.

कुल टैक्‍स कलेक्‍शन में एडवांस टैक्‍स कलेक्‍शन (advance tax collection) 5.21 लाख करोड़ रुपये, टीडीएस 6.44 लाख करोड़ रुपये और 1.40 लाख करोड़ रुपये का स्व-आकलन कर (Self Assessment Tax) शामिल है. (इनपुट भाषा)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news