HDFC Bank Interest Rates: जन्‍माष्‍टमी पर HDFC ने ग्राहकों को द‍िया झटका, इस काम के ल‍िए देने होंगे ज्‍यादा पैसे
Advertisement
trendingNow11859932

HDFC Bank Interest Rates: जन्‍माष्‍टमी पर HDFC ने ग्राहकों को द‍िया झटका, इस काम के ल‍िए देने होंगे ज्‍यादा पैसे

HDFC Bank MCLR: बैंक का एक महीने का एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.45 फीसदी से 8.55 फीसदी हो गया है. इसी तरह तीन महीने का एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत से 8.80 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

HDFC Bank Interest Rates: जन्‍माष्‍टमी पर HDFC ने ग्राहकों को द‍िया झटका, इस काम के ल‍िए देने होंगे ज्‍यादा पैसे

HDFC Bank: अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं और क‍िसी तरह का लोन ले रखा है या आप लोन लेने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो इस खबर से आपको जरूर अपडेट रहना चाह‍िए. एचडीएफसी बैंक की तरफ से चुनिंदा अवधियों पर एमसीएलआर (MCLR) में 15 आधार अंक की बढ़ोतरी कर दी गई है. एचडीएफसी बैंक पर दी गई जानकारी के अनुसार नई दरें 7 सितंबर 2023 से प्रभावी हैं. यानी बैंक ने जन्‍माष्‍टमी पर ब्‍याज दरें बढ़ाने का फैसला क‍िया है.

15 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी

बैंक की तरफ से ओवरनाइट एमसीएलआर को 15 बेस‍िस प्‍वाइंट बढ़ाकर 8.35 फीसदी से 8.50 फीसदी कर दिया गया है. बैंक का एक महीने का एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.45 फीसदी से 8.55 फीसदी हो गया है. इसी तरह तीन महीने का एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत से 8.80 प्रतिशत पर पहुंच गया है. हालांक‍ि, छह महीने की एमसीएलआर को 8.95 से बढ़ाकर 9.05 किया गया है.

इसके अलावा एक साल वाली एमसीएलआर दर, जो तमाम लोन से जुड़ी होती है को 5 बीपीएस बढ़ाकर 9.10 प्रतिशत से 9.15 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं, दो साल और तीन साल के एमसीएलआर में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी करके क्रमश: 9.20 प्रत‍िशत और 9.25 प्रत‍िशत कर द‍िया गया है. इस तरह सभी टेन्‍योर वाले लोन को बैंक की तरफ से महंगा क‍िया गया है.

फ्लोटिंग ब्याज दर पर आरबीआई का नियम
एक्‍सटरनल बेंचमार्क लेंड‍िंग रेट (EBLR) स‍िस्‍टम के तहत आरबीआई (RBI) ने बैंकों को फ्लोटिंग रेट हाउस लोन की ब्याज दर और मंथली इंस्‍टालमेंट में बदलाव करते समय पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया गया है. आरबीआई की तरफ से होम लोन के ग्राहकों फ‍िक्‍स रेट पर स्‍व‍िच करने का व‍िकल्‍प देने की बात कही गई.

Trending news