र‍िकॉर्ड तेजी के बाद धड़ाम हुआ सोना, चांदी भी फ‍िसली; आज क्‍यों आई Gold में ग‍िरावट
Advertisement

र‍िकॉर्ड तेजी के बाद धड़ाम हुआ सोना, चांदी भी फ‍िसली; आज क्‍यों आई Gold में ग‍िरावट

Gold Silver Rate Today: कारोबारी सत्र में दोनों कीमती धातुओं में बड़ी ग‍िरावट देखी गई. 24 कैरेट वाला सोना आज 646 रुपये घटकर 66268 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया. इसके अलावा चांदी 1000 रुपये से ज्‍यादा टूट गई और यह 74052 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गई.

र‍िकॉर्ड तेजी के बाद धड़ाम हुआ सोना, चांदी भी फ‍िसली; आज क्‍यों आई Gold में ग‍िरावट

Gold Silver Price 22 March 2024: एक द‍िन पहले चढ़कर 67000 रुपये के नजदीक पहुंचने वाले सोने में तेजी बरकरार नहीं रह पाई और इसमें शुक्रवार को बड़ी ग‍िरावट देखी गई. यह सोने का ऑल टाइम हाई था. ग्‍लोबल मार्केट में कमजोरी के बीच द‍िल्‍ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का दाम 646 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम नीचे आ गया. एक द‍िन पहले फेड र‍िजर्व की बैठक में ब्‍याज दर को पुराने स्‍तर पर ही कायम रखने और तीन बार कटौती के आश्‍वासन से बुल‍ियन मार्केट में तेजी आई थी.

67000 के करीब बंद हुआ था सोना

https://ibjarates.com की तरफ से जारी रेट के अनुसार गुरुवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में सोना 66914 रुपये पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी 75045 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में दोनों कीमती धातुओं में बड़ी ग‍िरावट देखी गई. 24 कैरेट वाला सोना आज 646 रुपये घटकर 66268 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया. इसके अलावा चांदी 1000 रुपये से ज्‍यादा टूट गई और यह 74052 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गई.

इस रेट पर म‍िल रहा सोना
शुक्रवार की ग‍िरावट के बाद 24 कैरेट सोना घटकर 66268 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर, 23 कैरेट वाला गोल्‍ड 66003 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 60702 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 49701 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के र‍िसर्च एनाल‍िस्‍ट दिलीप परमार ने कहा, ‘दिल्ली के बाजार में सोने और चांदी का रेट आज नीचे आया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,167 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 35 डॉलर की गिरावट है.

क्‍यों आई ग‍िरावट
ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल में र‍िसर्च वाइस प्रेस‍ीडेंट प्रणव मेर ने कहा, ‘स्विस नेशनल बैंक की तरफ से दरों में कटौती, उम्मीद से बेहतर पीएमआई और आवास डेटा के बाद मुनाफावसूली और डॉलर सूचकांक में उछाल के कारण सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 1 प्रतिशत ग‍िर गया.’ चांदी भी 24.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. पिछले कारोबार में यह 25.51 डॉलर प्रति औंस पर रही थी. पिछले दो सत्र में सोने की कीमत में तकनीकी सुधार (गिरावट) हुआ है, जो डॉलर सूचकांक में बढ़ोतरी और मार्च में मजबूत तेजी के बाद मुनाफावसूली से प्रभावित है.

Trending news