Gas Cylinder Tips: सिलेंडर से गैस लीक हो तो तुरंत करें ये काम, अनहोनी से बच जाएंगे
Advertisement
trendingNow11768122

Gas Cylinder Tips: सिलेंडर से गैस लीक हो तो तुरंत करें ये काम, अनहोनी से बच जाएंगे

Gas Leak: जब गैस लीक होने की जानकारी मिले तो तुरंत रेग्युलेटर को बंद कर दें. अगर रेग्युलेटर को बंद करने के बाद भी गैस लीक होना बंद नहीं होता है तो रेग्युलेटर को सिलेंडर से अलग कर दें और सिलेंडर पर रेग्युलेटर की जगह सेफ्टी कैप लगा दें. इससे गैस लीक होने से रोका जा सकता है.

Gas Cylinder Tips: सिलेंडर से गैस लीक हो तो तुरंत करें ये काम, अनहोनी से बच जाएंगे

Gas Cylinder Safty Tips: लोगों के घरों में गैस सिलेंडर का काफी इस्तेमाल किया जाता है. सिलेंडर का इस्तेमाल खाना पकाने के लिए किया जाता है. वहीं गैस से खाना पकाना काफी आसान रहता है. हालांकि गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हुए कुछ सावधानी बरतनी भी जरूरी है. इन सावधानी के जरिए किसी अनहोनी से भी बचा जा सकता है. कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब गैस सिलेंडर से गैस लीक होने की घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं के कारण कई बार गैस सिलेंडर में ब्लास्ट भी देखने को मिले हैं. ऐसे में अगर कभी सिलेंडर से गैस लीक हो तो तुरंत कुछ उपाय अपनाने चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में...

लाइटर का इस्तेमाल न करें
जैसे ही आपको पता चले कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही है तो ध्यान रखें कि वहां माचिस, लाइटर या अन्य कोई ज्वलनशील चीज न जलाएं. इसके अलावा बल्ब या ट्यूबलाइट के स्विच भी ऑन न करें. ऐसा करने पर आग लगने की संभावना रहती है. ऐसी स्थिति में घर के खिड़की दरवाजे खोल दें ताकी गैस को निकलने की जगह मिल जाए.

रेग्युलेटर बंद करें
जब गैस लीक होने की जानकारी मिले तो तुरंत रेग्युलेटर को बंद कर दें. अगर रेग्युलेटर को बंद करने के बाद भी गैस लीक होना बंद नहीं होता है तो रेग्युलेटर को सिलेंडर से अलग कर दें और सिलेंडर पर रेग्युलेटर की जगह सेफ्टी कैप लगा दें. इससे गैस लीक होने से रोका जा सकता है.

आग लगने की स्थिति में बरतें समझदारी
अगर गैस लीक होने की स्थिति में सिलेंडर में आग लग जाती है तो घबराएं नहीं और समझदारी से काम लें. ऐसी स्थिति में कंबल या चादर को पानी में भिगोएं और सिलेंडर पर वहां लपेट दें जहां से आग निकल रही हो. ऐसा करके आग को भुझाने में मदद मिलेगी.

जरूर पढ़ें:                                                                      

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा

Trending news